Burhanpur News: हाथों में मेहंदी लगाकर इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हे ने निकाह के दिन कर दिया खेला, युवती ने प्रशासन से लगाई ये गुहार

हाथों में मेहंदी लगाकर इंतजार करती रही दुल्हन, दूल्हे ने निकाह के दिन कर दिया खेला, Groom not Come with Wedding Procession on day of Marriage in Burhanpur

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लोहार मंडी इलाके की रहने वाली एक युवती ने युवक पर धोखा देने और शारिरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती हाथों में मेहंदी लगाए और अपने निकाह की पत्रिका लेकर जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची। आरोप है कि 31 अगस्त को उसका निकाह होना था, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया।

Read More : Sex Racket: फोन पर फोटो भेजकर पहले ग्राहकों से होती थी डील, फिर कमरों में होती थी सप्लाई, पुलिस ने हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ 

बुरहानपुर के गणपति थाना क्षेत्र की लोहार मंडी की रहने वाली एक युवती हाथों में मेहंदी लगाए और शादी का कार्ड लेकर जनसुनवाई में पहुंची। युवती ने बताया कि सुफियान नाम का युवक उसका कॉलेज का दोस्त था। दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों मुंबई चले गए, जहाँ शादी का भरोसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। परिवारों की रज़ामंदी के बाद दोनों का निकाह 31 अगस्त को तय हुआ, लेकिन निकाह के दिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुँचा। युवती और उसका परिवार वकील के साथ एसपी आशुतोष बागरी के पास भी शिकायत लेकर पहुंचे।

Read More : All School Closed: सभी स्कूलों को कल बंद करने का आदेश, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

एसपी ने कही ये बड़ी बात

युवती का आरोप है कि युवक ने उससे कोरे कागज़ पर हस्ताक्षर करवा लिए और लगातार उसका शोषण करता रहा। दूल्हा पक्ष ने 5 लाख रुपये की मांग की थी। वहीं एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि इस मामले में युवक और युवती के बीच किसी एग्रीमेंट की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है। क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने एसपी को बताया कि दुल्हन पक्ष ने निकाह के लिए दूल्हे से पैसों की मांग की थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।