Home » Madhya Pradesh » A woman and a minor were swept away by the Parvati river
Guna Latest News: नदी लील गई दो जिंदगियां!.. घंटो बाद भी महिला और नाबालिग बहाव के बीच लापता, जारी है खोजी अभियान
सभी लोग नदी पर नहाने गए थे। तभी महिला ने इन्हें पार्वती नदी में डूबते देखा तो बचाने के प्रयास में पार्वती नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनों पार्वती नदी के तेज बहाव में बहते चले गए।
Woman and minor swept away in Parvati river: गुना: जिले के चाचौड़ा इलाके में पार्वती नदी के किनारे बीती शाम गांव रामपुरा के कुछ लोग नहाने गए थे। इसी दौरान दो बच्चे पानी में डूबने लगे। एक बच्चे को तो ग्रामीणों ने समय रहते निकाल लिया जबकि महिला और एक नाबालिक बच्चा पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गए।
Woman and minor swept away in Parvati river: बताया जा रहा है। सभी लोग नदी पर नहाने गए थे। तभी महिला ने इन्हें पार्वती नदी में डूबते देखा तो बचाने के प्रयास में पार्वती नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दोनों पार्वती नदी के तेज बहाव में बहते चले गए। जबकि महिला के बेटे को कम बहाव होने के चलते ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस और आम लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, पर दो घंटे की मशक्कत के बाद भी दोनों नहीं मिले। घटना का पता लगते ही विधायक प्रियंका मीणा मौके पर पहुंचीं। हालात पर नजर और बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए।
यह घटना गुना जिले के चाचौड़ा इलाके में स्थित रामपुरा गांव के पास बीती शाम (12 अगस्त 2025 को अनुमानित) को हुई, जब कुछ लोग पार्वती नदी में नहाने गए थे।
2. कितने लोग नदी के बहाव में बह गए और कितने बचाए जा सके?
नदी के तेज बहाव में एक महिला और एक नाबालिग बच्चा बह गए, जबकि महिला का बेटा समय रहते ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया।
3. क्या रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और क्या कोई अधिकारी मौके पर पहुँचे?
हाँ, पुलिस और ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन दो घंटे की कोशिशों के बाद भी लापता महिला और बच्चे का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रियंका मीणा मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य को तेज़ करने के निर्देश दिए।