Arsh Jain Guna: बागेश्वर धाम के बाद अब ‘थर्ड आई’ चमत्कार! 15 साल के लड़के का दावा- देख सकता हूं बंद आंखों से, कैमरे पर LIVE टेस्ट ने सबको चौंकाया

Arsh Jain Guna: बागेश्वर धाम के बाद अब ‘थर्ड आई’ चमत्कार! 15 साल के लड़के का दावा- देख सकता हूं बंद आंखों से, कैमरे पर LIVE टेस्ट ने सबको चौंकाया

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 01:28 PM IST

Arsh Jain Guna/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तीसरी आंख’ का दावा LIVE कैमरे पर,
  • 15 साल का आर्ष जैन बना नया चमत्कार,
  • देख सकता है पट्टी बांधकर,

गुना: Arsh Jain Guna: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब मध्य प्रदेश के गुना से एक नया नाम सुर्खियों में है 15 वर्षीय आर्ष जैन जो तीसरी आंख यानी थर्ड आई होने का दावा कर रहा है। आर्ष का कहना है कि वह आंखों पर पूरी तरह पट्टी बांधने के बाद किताब पढ़ सकता है चित्र पहचान सकता है और यहां तक कि दूर बैठे व्यक्ति की स्थिति भी बता सकता है।

उसका दावा है कि यह कोई जादू नहीं बल्कि सनातन धर्म अध्यात्म और गुरु की प्रेरणा से हासिल शक्ति है। साइंस कहता है नहीं हो सकता लेकिन जहां विज्ञान इन तमाम बातों को मात्र भ्रम मानता है और कहता है कि ब्रेन की ऐसी कोई क्षमता नहीं है वहीं आर्ष कहता है कि वह तीसरी आंख की पांच स्टेज में से चौथी पांचवीं स्टेज तक पहुंच चुका है। उसका अगला लक्ष्य है भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त करना।

Arsh Jain Guna: जब कैमरे के सामने आर्ष से LIVE में उसकी क्षमताओं की जांच की गई, तो उसने बिना आंखों से देखे कई चित्रों की पहचान शब्दों को पढ़ना और बंद लिफाफे में रखी वस्तुओं को पहचानना जैसी बातें कर दिखाईं। इस प्रदर्शन ने दर्शकों और जांच करने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया क्या यह वाकई साधना का परिणाम है। या कोई ट्रिक। या फिर थर्ड आई जैसा कोई अलौकिक चमत्कार।

यह भी पढ़ें

"गुना थर्ड आई आर्ष जैन" कौन है?

गुना का रहने वाला 15 वर्षीय आर्ष जैन एक ऐसा किशोर है जो दावा करता है कि उसे तीसरी आंख (Third Eye) से देखने की शक्ति प्राप्त है।

क्या "गुना थर्ड आई आर्ष जैन" सच में आंखें बंद करके पढ़ सकता है?

LIVE प्रदर्शन में उसने पट्टी बांधकर चित्रों की पहचान और किताब पढ़कर लोगों को चौंका दिया, लेकिन इसकी पुष्टि वैज्ञानिक रूप से नहीं हुई है।

"गुना थर्ड आई आर्ष जैन" की शक्ति कहां से आई है?

आर्ष का दावा है कि यह शक्ति उसे सनातन धर्म, ध्यान और गुरु की कृपा से मिली है, यह कोई जादू नहीं है।

क्या "गुना थर्ड आई आर्ष जैन" की शक्ति की वैज्ञानिक पुष्टि हुई है?

नहीं, विज्ञान फिलहाल ऐसी किसी शक्ति को नहीं मानता और इसे भ्रम या ट्रिक मानता है।

क्या "गुना थर्ड आई आर्ष जैन" भविष्य देख सकता है?

उसका अगला लक्ष्य भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त करना है, लेकिन अभी तक उसने ऐसा कोई दावा सफलतापूर्वक नहीं किया है।