Guna Accident News: करवा चौथ पर पत्नी की दर्दनाक मौत, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा… तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सबकुछ छीन लिया

Guna Accident News: करवा चौथ पर पत्नी की दर्दनाक मौत, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा... तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सबकुछ छीन लिया

Guna Accident News: करवा चौथ पर पत्नी की दर्दनाक मौत, पति जिंदगी और मौत से जूझ रहा… तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सबकुछ छीन लिया

Guna Accident News/Image Source: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: October 10, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: October 10, 2025 4:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • करवा चौथ की खुशियां मातम में बदलीं
  • तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर
  • महिला की मौत, पति गंभीर घायल, भोपाल रेफर

गुना: Guna Accident News: करवा चौथ के दिन जब हर महिला अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती है उसी दिन गुना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। करवा चौथ का व्रत रखकर पति संग खुशियां बांटने निकली एक महिला की दुनिया चंद पलों में उजड़ गई। तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने पति-पत्नी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। पत्नी प्रियंका कुशवाहा का सपना अधूरा रह गया और पति दीपक कुशवाहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

गुना शहर का पीजी कॉलेज रोड आकाशवाणी केंद्र के पास आज एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। महिला प्रियंका कुशवाहा और उनके पति दीपक कुशवाहा, महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायिका पद पर चयनित होने के बाद जॉइनिंग लेटर लेने के लिए निकले थे। किसे पता था कि नौकरी की नई शुरुआत से पहले ही यह सपना चकनाचूर हो जाएगा। जैसे ही उनकी बाइक कॉलेज रोड पर पहुंची पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और कार घिसटते हुए एक पेड़ से टकरा गए। हादसे में प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया और फिर हालत नाज़ुक देख भोपाल रेफर कर दिया गया।

 ⁠

Guna Accident News: स्कॉर्पियो में सवार चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। प्रियंका अपने पीछे एक मासूम बेटी को छोड़ गई हैं। गनीमत रही कि वह बच्ची घर पर थी इसलिए वह हादसे का शिकार नहीं हुई। करवा चौथ जैसे पावन दिन पर इस परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ हर किसी को झकझोर रहा है। एक ओर अधूरी रह गई प्रियंका की ख्वाहिशें तो दूसरी ओर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते दीपक।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।