Guna Crime News
Guna Crime News गुना :मध्य प्रदेश के गुना ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रविवार की रात बिहार से आए प्रवासी मजदूरों के बीच राजनीतिक बहस ने खूनी रूप ले लिया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई कहा सुनी में दो मामाओं ने अपने ही भांजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस पूरी घटना से मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपी मामाओं को गिरफ्तार कर लिया।
Guna Crime News मिली जानकारी के अनुसार ,पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। क्वार्टर निर्माण स्थल पर तीनों शराब पी रहे थे। बिहार चुनाव की राजनीति बहस इतनी बढ़ी कि आरजेडी समर्थक भांजे को पहले जेडीयू समर्थक दोनों मामाओं ने बेरहमी से पीटा और फिर पास के कीचड़ भरे गड्ढे में उसका मुंह दबाकर दम घोटकर मार डाला। शंकर का शव देखते ही सुबह मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया। मजदूरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी , जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Guna Crime News इस पूरी घटना के बाद गुना के एसपी अंकित सोनी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुना जिले में बाहर से आने वाले सभी मजदूरों और श्रमिकों का अपराधिक वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण स्थलों पर कार्यरत हर बाहरी श्रमिक का रिकॉर्ड पुलिस के पास होना चाहिए, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।