Guna Court Marriage Viral Video: The loving couple had reached

Guna Court Marriage Viral Video: शादी के लिए कोर्ट पंहुचा था प्रेमी जोड़ा… फिर ऐसा क्या हुआ कि मच गया बवाल, जानिए इस लव स्टोरी का पूरा सच

शादी के लिए कोर्ट पंहुचा था प्रेमी जोड़ा… फिर ऐसा क्या हुआ कि मच गया बवाल...Guna Court Marriage Viral Video: The loving couple had reached

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2025 / 08:14 PM IST
,
Published Date: June 9, 2025 8:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुना कोर्ट में प्रेम और विरोध की टकराहट,
  • परिजनों के हंगामे के बीच प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी,
  • हंगामे के बाद अंत में मोहब्बत की हुई जीत,

गुना: Guna Court Marriage Viral Video:  गुना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के अपर कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा और कुछ ही देर बाद वहां लड़की के नाराज़ परिजन भी आ धमके। आमतौर पर शांत रहने वाला कोर्ट परिसर सोमवार को विवाद गुस्से और खींचतान का गवाह बन गया।

Read More : Pendra Waterfall Accident: माई का मड़वा में दर्दनाक हादसा, जलप्रपात में फिसलने से रायपुर का CA स्टूडेंट की मौत, परिवार के साथ गया था घूमने

Guna Court Marriage Viral Video:  गुना जिले के एक युवक और युवती ने अपने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला किया था। दोनों बालिग हैं और कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने कोर्ट मैरिज करने की ठानी और सीधे अपर कलेक्ट्रेट न्यायालय पहुंच गए।

Read More : Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल

Guna Court Marriage Viral Video:  लेकिन प्रेम कहानी में ट्विस्ट तब आया जब लड़की के परिजन को इसकी भनक लग गई। नाराज़ और आक्रोशित परिजन कोर्ट परिसर में आनन-फानन में पहुंच गए और शादी रोकने की कोशिश करने लगे। माहौल गरमा गया दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। आरोप-प्रत्यारोप धमकी और अपशब्दों के बीच कोर्ट परिसर युद्धभूमि में बदलता नजर आया। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि यह शादी जबरदस्ती करवाई जा रही है जबकि लड़की और लड़के ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।

Read More : Raja Raghuvanshi Case Accused: कोर्ट नहीं, सीधे जज के बंगले पर पेशी… राजा रघुवंशी मर्डर केस के तीनों आरोपी 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर, शिलांग ले जाएगी पुलिस

Guna Court Marriage Viral Video:  इस बीच लड़के के परिजन भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच मामला तूल पकड़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी से हंगामा कुछ थमा लेकिन तभी लड़की पक्ष के कई सदस्य पुलिस को देखकर मौके से भाग खड़े हुए। हालात बेकाबू होते इससे पहले ही पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद कोर्ट में विवाह की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की मानें तो यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था एक तरफ प्रेम दूसरी तरफ परिजनों का गुस्सा बीच में कानून और अंत में मोहब्बत की जीत।

Read More : MBBS Student Suicide Case: रैगिंग से तंग आकर मेडिकल छात्र ने दी जान? मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Guna Court Marriage Viral Video:  इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे गुना की लव स्टोरी कह रहे हैं। एक बार फिर साबित हो गया कि प्यार किसी डर या दबाव से नहीं रुकता प्यार करने वाले हार नहीं मानते। फिलहाल, पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है। लड़का-लड़की दोनों सुरक्षित हैं और शादी के बाद कोर्ट से निकलकर एक नई जिंदगी की ओर रवाना हो गए हैं। लेकिन डर है कि कहीं नाराज पक्ष कहीं दोनों की प्रेम भरी जिंदगी में कोई खलल ना डाल दे।

"गुना कोर्ट मैरिज" के दौरान हुए हंगामे की वजह क्या थी?

गुना कोर्ट मैरिज के दौरान हंगामे की मुख्य वजह लड़की के परिजनों की नाराज़गी थी। उन्होंने शादी का विरोध करते हुए कोर्ट में पहुंचकर शादी रोकने की कोशिश की, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ।

क्या "गुना कोर्ट मैरिज" में प्रेमी जोड़े ने अपनी मर्जी से शादी की?

हाँ, प्रेमी जोड़े ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और वे दोनों बालिग हैं। कोर्ट में सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर विवाह संपन्न किया गया।

"गुना कोर्ट मैरिज" मामले में पुलिस की क्या भूमिका रही?

पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच बढ़ते विवाद को शांत कराया और कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी होने तक सुरक्षा सुनिश्चित की।

क्या "गुना कोर्ट मैरिज वीडियो" सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है?

जी हाँ, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लोग ‘गुना की लव स्टोरी’ कहकर शेयर कर रहे हैं।

क्या "गुना कोर्ट मैरिज" के बाद प्रेमी जोड़ा सुरक्षित है?

हाँ, वर्तमान में प्रेमी जोड़ा सुरक्षित है और कोर्ट मैरिज के बाद वे एक साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने भी स्थिति को शांत बताया है।