Guna Court Marriage Viral Video | Image Source | IBC24
गुना: Guna Court Marriage Viral Video: गुना से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिले के अपर कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा और कुछ ही देर बाद वहां लड़की के नाराज़ परिजन भी आ धमके। आमतौर पर शांत रहने वाला कोर्ट परिसर सोमवार को विवाद गुस्से और खींचतान का गवाह बन गया।
Guna Court Marriage Viral Video: गुना जिले के एक युवक और युवती ने अपने घरवालों की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला किया था। दोनों बालिग हैं और कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने कोर्ट मैरिज करने की ठानी और सीधे अपर कलेक्ट्रेट न्यायालय पहुंच गए।
Guna Court Marriage Viral Video: लेकिन प्रेम कहानी में ट्विस्ट तब आया जब लड़की के परिजन को इसकी भनक लग गई। नाराज़ और आक्रोशित परिजन कोर्ट परिसर में आनन-फानन में पहुंच गए और शादी रोकने की कोशिश करने लगे। माहौल गरमा गया दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। आरोप-प्रत्यारोप धमकी और अपशब्दों के बीच कोर्ट परिसर युद्धभूमि में बदलता नजर आया। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि यह शादी जबरदस्ती करवाई जा रही है जबकि लड़की और लड़के ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।
Guna Court Marriage Viral Video: इस बीच लड़के के परिजन भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच मामला तूल पकड़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी से हंगामा कुछ थमा लेकिन तभी लड़की पक्ष के कई सदस्य पुलिस को देखकर मौके से भाग खड़े हुए। हालात बेकाबू होते इससे पहले ही पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद कोर्ट में विवाह की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की मानें तो यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था एक तरफ प्रेम दूसरी तरफ परिजनों का गुस्सा बीच में कानून और अंत में मोहब्बत की जीत।
Read More : MBBS Student Suicide Case: रैगिंग से तंग आकर मेडिकल छात्र ने दी जान? मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब
Guna Court Marriage Viral Video: इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे गुना की लव स्टोरी कह रहे हैं। एक बार फिर साबित हो गया कि प्यार किसी डर या दबाव से नहीं रुकता प्यार करने वाले हार नहीं मानते। फिलहाल, पुलिस ने मामले को शांत कर दिया है। लड़का-लड़की दोनों सुरक्षित हैं और शादी के बाद कोर्ट से निकलकर एक नई जिंदगी की ओर रवाना हो गए हैं। लेकिन डर है कि कहीं नाराज पक्ष कहीं दोनों की प्रेम भरी जिंदगी में कोई खलल ना डाल दे।