Guna Well Accident: गाय को बचाने उतरे, खुद गंवा बैठे जान.. गुना में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, लाइव वीडियो आया सामने
गाय को बचाने उतरे, खुद गंवा बैठे जान.. गुना में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत...Guna Well Accident: Went to save cow, lost his own life
Guna Well Accident | Image Source | IBC24
- कुएं में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में 5 लोगों की मौत,
- CM ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया,
- घायल व्यक्ति पवन कुशवाहा को बचाया गया,
गुना: Guna Well Accident: गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र में बीते दिन एक दर्दनाक घटना घटी जिसमें कुएं में गिरी एक गाय को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। यह घटना क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न कर गई।
Guna Well Accident: प्राप्त जानकारी के अनुसार गाय कुएं में गिर गई थी जिसे बचाने के लिए कुछ स्थानीय लोग कुएं में उतरे। शुरुआती प्रयासों के दौरान ही पांच लोग दम तोड़ बैठे। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ सहरिया (25), सोनू कुशवाह (25), मन्नू कुशवाह (33), शिवलाल साहू (45), और गुरुदयाल ओझा (40) के रूप में हुई है। वहीं, पवन कुशवाहा को जीवित बचाया गया है जिनकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
Guna Well Accident: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें घटना के भयावह पहलुओं को देखा जा सकता है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया था लेकिन बचाव प्रयासों में पांच जानें गंवाना समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

Facebook



