Guna News: जिले में तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, कहीं सड़कों पर गिरे पेड़ और खंभे, तो कहीं तालाब में तबदील हुई सड़कें, देखें वीडियो
Guna News: जिले में तेज आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, कहीं सड़कों पर गिरे पेड़ और खंभे, तो कहीं तालाब में तबदील हुई सड़कें, देखें वीडियो
Guna News/ Image Credit: IBC24
- गुना में पहली बारिश ने मचाई तबाही।
- तेज आंधी-बारिश से बिजली के खंभे धराशाई।
- कलेक्टरेट के प्रथम तल परिसर में पानी ही पानी।
गुना। Guna News: तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश ने गुना में जमकर कहर ढाया। पहली ही बारिश ने गुना में जमकर तबाही मचाई। यह बिजली के खंबे हैं जो टूटे हुए सड़क किनारे पड़े हुए हैं। कुछ बिजली के पोल भी उखड़ गए। तो कुछ धराशाई हो गए। जिसके कारण कई घंटे तक बिजली बाधित रही। विशालकाय पेड़ भी टूट कर चकनाचूर हो गए। कुछ मकानों के ऊपर गिरे। तो कुछ सड़क पर टूट कर गिरे।
एक बड़ा पेड़ मकान के ऊपर गिरा तस्वीर देख सकते हैं। गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। गुना कलेक्ट भवन में भी बारिश के कारण प्रथम तल पर पानी भर गया। कुछ देर तक ऐसे ही हालात नजर आए। वहीं इन तस्वीरों के जरिए आप देख सकते हैं कि, सड़कों पर इतना पानी भर गया कि सड़क तालाब की तरह नजर आने लगी।
Guna News: हालांकि यह पहली बारिश का नजारा है। जो यह साबित करता है कि, पहले ही बारिश में शहर में किस तरह के हालात बन गए हैं। तेज बारिश से निपटने के लिए प्रशासन की पुख्ता इंतजामों की पोल खुल गई है।

Facebook



