Gwalior News : भाई ने पहले बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार, फिर भांजी के साथ भी कर दिया ये कांड, पुलिस को सुनाई पूरी आपबीती

brother raped sister and niece : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहन भाई भांजी के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है।

Gwalior News : भाई ने पहले बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार, फिर भांजी के साथ भी कर दिया ये कांड, पुलिस को सुनाई पूरी आपबीती

sex with girl in Baliya

Modified Date: August 29, 2023 / 05:42 pm IST
Published Date: August 29, 2023 5:42 pm IST

brother raped sister and niece : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहन भाई भांजी के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। आरोपी भाई ने अपने कमरे पर बहन के साथ दुष्कर्म किया जब बहन ने विरोध किया तो भाई ने माफी मांगी। जिस पर बहन ने उसे माफ कर दिया। लेकिन भाई की हरकत नहीं बदली। उसने बहन की बेटी 12 साल की भांजी के साथ दुष्कर्म किया। जब उसकी हरकत के बारे में पता चला तो बहन अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की। वही पुलिस ने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

read more : #IBC24 Jansamwad Tikamgarh : घोषणाओं की सरकार है भाजपा सरकार, सवाल पर भाजपा नेता ​ने किया पलटवार, देखें पूरा कार्यक्रम ‘जनसंवाद’… 

बहन के साथ दुष्कर्म- brother raped sister and niece

brother raped sister and niece : दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबनी नाका क्षेत्र में रहने वाली शादीशुदा बहन अपनी 12 साल की बेटी और पति के साथ रहती है। उसके घर से कुछ दूरी पर बहन का भाई किराए से कमरा लेकर वहां रहने के लिए आ गया। एक दिन जब उसकी बहन घर आई तो उसने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस बात का उसने विरोध कर पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कही तो उसने अपनी बहन के सामने हाथ जोड़कर फिर दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही थी।

 ⁠

 

बहन की बेटी के साथ दुष्कर्म- brother raped sister and niece

बहन ने उस वक्त अपने भाई को माफ कर दिया और दोबारा से हरकत ना करने की बात कही लेकिन उसके बावजूद भी भाई की नियत खराब रही। उसने अपनी बहन की बेटी यानी भांजी के साथ अपने कमरे पर गलत हरकत कर डाली। जब भांजी घर पहुंची तो उसने अपने मां को मामा की गंदी करतूत मां को बताई। तभी मां अपनी बेटी को लेकर शिकायत करने थाने पहुंची और अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

read more : #IBC24Jansamwad : बौखलाई हुई है शिवराज सरकार, कांग्रेस नेत्री ने खोली लाडली बहना योजना की पोल, यहां देखें पूरा वीडियो

वहीं पुलिस ने बहन की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की तो आरोपी युवक कमरे पर सोता हुआ मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया अब पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

 

(ग्वालियर से IBC24 महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years