Medical Student Rape in West Bengal: पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज छात्रा से रेप / Image: Symbolic
ग्वालियर। Gwalior News: भारतीय जनता पार्टी ने दुष्कर्म के आरोपों में घिरे अपने नेता मुक्तेश जैन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के सामने आने के बाद की गई है, जिसमें मुक्तेश जैन एक पीड़िता को निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी देते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद से मुक्तेश जैन चौतरफा आलोचनाओं में घिर गए थे। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासन का फैसला लिया।
Gwalior News: बता दें कि महिला ने इस संबंध में ग्वालियर थाने में कारोबारी और नेता मुक्तेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप है कि 31 मई को आरोपी मुक्तेश उसके घर आया। यहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बीते दिनों शादी के वादे के संबंध में सवाल पूछने पर भाजपा नेता मुक्तेश जैन भड़क उठा और पीड़िता को निरवस्त्र कर सड़क पर घुमाने की धमकी दे दी। इसी धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन्हें भी पढ़ेंः