Reported By: Nasir Gouri
,MP Dog Bite News/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर। MP Dog Bite News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में आवारा कुत्ताों का आतंक है। शिवपुरी जिले में भी 4 साल के मासूम को स्ट्रीट डॉग ने नोंच खाया है। बच्चें को कुत्तें ने कान, आंख, गाल और सिर पर गहरे घाव किए है। उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रेफर किया है। घटना शिवपुरी के चक गांव की है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भर्ती मासूम चिराड़ बंसल का दो घंटे के ऑपरेशन में 95 टांके लगाएं गए है। मासूम के चेहरे पर लगभग 10 सेंटीमीटर गहरे घाव थे।
ऑपरेशन के बाद मासूम की आंख की स्थिति स्पष्ट नहीं है, तो वहीं मासूम की हालत में सुधार के बाद बुलाया जायेगा। आंख और कान के विशेषज्ञ डॉक्टर को। वहीं मासूम चिराड़ बंसल के पिता शुभेंद्र और चाचा देशराज पेशे से मजदूर है। परिजनों के मुताबिक मासूम जब घर के बाहर बाखर यानि पोर्च में खेल रहा था। तभी स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया है।
MP Dog Bite News: बता दें कुछ दिनों पहले ग्वालियर के सारदा बालाराम में पढ़ने वाले मासूम छात्र पर स्ट्रीट डॉग ने हमला किया था। जिसमें मासूम छात्र रविकांत के शरीर पर 18 घाव ओर और 107 टांके लगे थे। वहीं कुत्तों के आंतक पर ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह का बेतुका बयान समाने आया है। भारत सिंह ने कहा है कि, डॉग को पकड़ने का अभियान नगर निगम चला रही है, लेकिन मॉर्निंग वॉक पर जाएं तो हाथ में कुछ लेकर निकले। अकेला पाकर कुत्ते हमला कर देते है, मॉर्निंग वॉक करने वाले छड़ी लेकर साथ जाएं।