Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर के प्रसूति ग्रह मुरार अस्पताल में जहरीला सांप निकलने पर हड़कंप मच गया। हड़कंप मचने पर प्रसूता अपने नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गई। लेकिन पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में ड्यूटी कर रही एक नर्स को सांप ने काट लिया। सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया गया। लेकिन सांप पकड़ने वालों के हाथ नहीं आया। जिससे वार्ड में अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वही रूम को सुरक्षा के तौर पर बंद कर दिया गया है।
दरअसल, मुरार थाना क्षेत्र के प्रसूति ग्रह मुरार अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में देर रात 1 बजे ज्योति अहिरवार नाम की नर्स ड्यूटी पर तैनात थी। ड्यूटी पर तैनात नर्स ने प्रसूता महिलाओं को दवा दी और फिर ड्यूटी रूम में जाकर लेट गई। तभी रात करीब 1.30 बजे उनके कान में किसी के काटने का एहसास हुआ। उन्होंने समझा कि किसी चूहे ने काट लिया होगा और वह दोबारा पलंग पर लेट गई। लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने पलंग पर सांप को देखा तो बाहर की तरफ दौड़ी और फिर अस्पताल में हंगामा मच गया।
Gwalior News: इसके बाद प्रसूताओं को वार्ड में सांप होने का पता चला तो वह अपने नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गई। हंगामा होने पर डॉक्टर भी मौके पर आ गए। इसके बाद नर्स का उपचार कर उसे 1000 बिस्तर के अस्पताल में रेफर इलाज के लिए भेज दिया। जिसके बाद नर्स की हालत में सुधार है। वहीं सांप होने की सूचना पर सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी रूम में पहुंच गए। उन्होंने सांप को पकडने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। जिस कारण अभी तक अस्पताल से सांप को नहीं पकड़ा जा सका है और अभी भी प्रसूता और उसके अटेंडर सांप को लेकर दहशत में है। इसलिए जिस कमरे में सांप को देखा गया उसे पूरी तरह से सुरक्षा के तौर पर बंद कर दिया गया है।