BSNL 5G Services: BSNL में जल्द शुरू होगी 5जी की सेवा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपभोक्ताओं को दिलाया विश्वास
BSNL 5G Services: BSNL में जल्द शुरू होगी 5जी की सेवा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपभोक्ताओं को दिलाया विश्वास
BSNL 5G Services
ग्वालियर। BSNL 5G Services: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल महंगे रिजार्चके बीच ग्राहकों को सस्ते दामों पर सर्विस दे रही है। जिसे लेकर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, BSNL में 5जी की सेवा को जल्द शुरू किया जाएगा।
दरअसल, महंगे रिजार्च प्लान के बाद अब उपभोक्ता दूसरी कंपनी को छोड़कर BSNL में आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, उनके लिए हमारी सेवा तत्पर पर होगी। यह विश्वास दिलाता हूं। आत्मनिर्भर भारत के आधार पर भारत अपना खुद का 4G का इक्विपमेंट बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, हमें डेढ़ साल का लंबा वक्त लगा और भारत विश्व का पांचवा देश बन चुका है जिसका खुद की 4G की टेक्नोलॉजी है।
BSNL 5G Services: वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि, टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग हो चुकी है वह पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अक्टूबर महीने तक देश के अंदर 80000 टावर हम लगा लेंगे और अगले मार्च तक बाकी 21000 टावर और लगा लेंगे। यानी 1 लाख टावर 4G के बीएसएनएल के नेटवर्क के मार्च 2025 तक लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि, हमारा बीएसएनएल उपभोक्ता अपने मोबाइल पर 4G का उपयोग कर सकेगा और उसके बाद हम 4G से 5G तक पहुंचने का सफर जल्द ही तय करेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



