Bhatija Loves Chachi: चाची से मोहब्बत…फिर शादी की जिद पर अड़ा भतीजा, महिला ने किया सात फेरे लेने से इंकार तो युवक कर गया कांड
Chachi Refuses for Marry With Bhatija: चाची से मोहब्बत...फिर शादी की जिद पर अड़ा भतीजा, महिला ने किया सात फेरे लेने से इंकार तो युवक कर गया कांड
ग्वालियर: Chachi Refuses for Marry With Bhatija जैसे-जैसे हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं रिश्तों की मर्यादा भी भूलते जा रहे हैं। इस बात की बानगी ग्वालियर में देखने को मिला, जब एक युवक अपनी ही चाची से दिल लगा बैठा। इतना ही नहीं भतीजा अपनी चाची से शादी भी करना चाहता था, लेकिन जब उसने शादी से इंकार कर दिया तो ऐसा कांड कर दिया कि अब जेल की हवा खानी पड़ेगी।
Chachi Refuses for Marry With Bhatija मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे छावनी का है, जहां रहने वाले एक युवक को अपनी चाची से प्यार हो गया। आरोपी भतीजा अपनी चाची से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने शादी से इंकार कर दिया। चाची का शादी से इंकार करना भतीजे को नागवार गुजरा और उसने चाकू से हमला कर दिया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे या भतीजा एकतरफा प्यार करता था।
भतीजे के हमले से घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस कई जगहों पर दबिश देकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



