Phool Singh Baraiya Controversial Statement/Image Credit: IBC24 File
This browser does not support the video element.
Phool Singh Baraiya Controversial Statement: ग्वालियर। कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उनके एक बयान पर बवाच मच गया है।दरअसल, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फूलसिंह बरैया वीडियो में कह रहे हैं कि, ‘महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी।’ वीरांगना तब कहा जाता है, युद्ध के मैदान में कोई मरता है, लेकिन रानी ने आत्महत्या की थी।
कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का ये वीडियो बीजेपी प्रदेश मंत्री लोकेद्र पाराशर ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद फूलसिंह बरैया ने सफाई देते हुए कहा कि, वीडियो पुराना है, लेकिन मैंने जो कहा है वो इतिहासकार काशीनाथ त्रिपाठी की किताब “वृद्ध बुंदेलखंड का इतिहास” को पढ़कर कहा है। बरैया ने कहा कि, रानी लक्ष्मीबाई की लड़ाई झांसी राज्य की थी। डलहौजी ने राज्य हड़प लिया था। संधि के तहत रानी को रहने की सुविधा और पांच हजार तनखा दी जाती थी। चार साल तक अंग्रेजों की पेंशन पर रानी रहीं। ग्वालियर में नाले को पार करते समय घोड़े का पैर टूट गया। गंगादास की शाला में झोपड़ी के अंदर रानी ने सुसाइड किया था।
पूर्व बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने फूलसिंह बरैया के इस बयान पर कहा कि, जिन लोगों को ज्ञान नही है, वह लोग ऐसी बातें करते हैं ये वही लोग हैं, जो समाज तोड़कर ऐसा काम करते हैं। यही वजह है कि, 60-65 साल में जो बढ़ना चहिए, नहीं बढ़ें। ऐसे तत्व हैं, जो बातें करते हैं, जनता नकारेगीं। ऐसे लोगों का ये उनका आत्मघाती कदम है।
महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी…..!
इस नेता का यह बयान माफ करने योग्य नहीं है ।
(कल 18 जून को महारानी की पुण्यतिथि है, इस अवसर पर मैं ऐसी काली जुबान की तीखे शब्दों में निंदा करता हूं) pic.twitter.com/YhV1xa4Nsz— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 17, 2025