Gwalior News: माधौगंज थाना क्षेत्र में टमटम चालक पर अज्ञात व्यक्ति ने किया पेपर कटर से वार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
Gwalior News: माधौगंज थाना क्षेत्र में टमटम चालक पर अज्ञात व्यक्ति ने किया पेपर कटर से वार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरेंGig driver attacked in Gwalior
ग्वालियर: Gig driver attacked in Gwalior ग्वालियर शहर की माधौगंज थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक टमटम चालक पर पेपर कटर से हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि जिस व्यक्ति पर यह कातिलाना हमला किया गया था। वह इसको जानता नहीं था। आरोपी शाहरुख खान टमटम चालक के ऑटो में सवारी बनकर बैठा था। पिछाड़ी डियोडी पर उतरने के बाद उसने किसी को फोन करने के लिए टमटम चालक से उसका मोबाइल मांगा। इसके बाद सवारी बनकर बैठे शाहरुख खान ने किसी महिला को फोन लगाया। उसकी महिला से किसी ड्रग्स के बारे में बातचीत हुई।
ऑटो चालक को सवारी बनकर बैठे शाहरुख खान की हरकतों पर कुछ शक हुआ, तो उसने अपना मोबाइल शाहरुख खान से मांगा। लेकिन शाहरुख खान उल्टे टमटम चालक से पैसों की डिमांड करने लगा। रजत राठौर ने अपना मोबाइल किसी तरह इस बदमाश शाहरुख खान से छीन लिया इससे गुस्साए शाहरुख खान ने अपनी जेब में रखे पेपर कटर से उसके चेहरे पेट हाथ और अन्य शरीर के हिस्सों में गंभीर घाव कर दिए, जिससे टमटम चालक रजत राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह पूरी घटना गली में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसमें आरोपी का चेहरा दिखाई दिया था।
Gig driver attacked in Gwalior रजत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 13 जुलाई की रात की है। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर उस महिला को ढूंढ निकाला, जिससे आरोपी शाहरुख खान ने बातचीत की थी। इसके बाद उसके नाम का खुलासा हुआ और पुलिस ने उसे बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से घेराबंदी करके शाहरुख को पकड़ लिया। वही पुलिस ने उसके कब्जे से पेपर कटर भी बरामद कर लिया है। शाहरुख खान के खिलाफ पहले ही हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है। शाहरुख खान स्माॅक पीने का आदी है और हमेशा नशे की हालत में रहता है।
Gig driver attacked in Gwalior माधौगंज थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक टमटम चालक पर पेपर कटर से हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि जिस व्यक्ति पर यह कातिलाना हमला किया गया था। वह इसको जानता नहीं था। आरोपी शाहरुख खान टमटम चालक के ऑटो में सवारी बनकर बैठा था। पिछाड़ी डियोडी पर उतरने के बाद उसने किसी को फोन करने के लिए टमटम चालक से उसका मोबाइल मांगा। इसके बाद सवारी बनकर बैठे शाहरुख खान ने किसी महिला को फोन लगाया। उसकी महिला से किसी ड्रग के बारे में बातचीत हुई। ऑटो चालक को सवारी बनकर बैठे शाहरुख खान की हरकतों पर कुछ शक हुआ तो उसने अपना मोबाइल शाहरुख खान से मांगा। पेपर कटर से हमला कर दिया घायल को इलाज भर्ती कराया गया आरोपी नशे का आदी है।

Facebook



