Gwalior Big Theft : व्यापारी को बच्चों के लिए मोमोज खरीदना पड़ा महंगा, पांच मिनट में हो गया ढाई लाख का नुकसान, अब पुलिस का खटखटया दरवाजा
व्यापारी को बच्चों के लिए मोमोज खरीदना पड़ा महंगा..Gwalior Big Theft: Businessman had to buy momos for children at an expensive price
Gwalior Big Theft : Image Source- symbolic
ग्वालियर : Gwalior Big Theft : ग्वालियर में एक व्यापारी के साथ चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता, जो लोहा व्यापारी हैं, अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने बच्चों के लिए मोमोज लेने के लिए कुछ समय के लिए अपनी एक्टिवा रोकी। इसी बीच चोरों ने पांच मिनट में व्यापारी की एक्टिवा की डिक्की खोलकर उसमें रखे ढाई लाख रुपए चुरा लिए।
Gwalior Big Theft : व्यापारी ने बताया कि वे लोहिया बाजार से काम खत्म करने के बाद घर वापस जा रहे थे। उनकी एक्टिवा की डिक्की में 2 लाख 58 हजार रुपए रखे हुए थे। जब वे मोमोज लेने के लिए कुछ समय के लिए रुके, तो पांच मिनट बाद जब उन्होंने अपनी गाड़ी के पास जाकर डिक्की देखी, तो वह खुली पड़ी थी और उसमें रखा पैसा गायब था। व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और घटना की जांच शुरू कर दी गई।
Read More : किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ
Gwalior Big Theft : पुलिस ने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वीडियो में दो युवक नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक युवक एक्टिवा की डिक्की खोलकर रुपए निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यकीन है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Facebook



