Publish Date - June 5, 2025 / 08:43 PM IST,
Updated On - June 5, 2025 / 08:43 PM IST
Gwalior Corona Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर- 2 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव,
डॉक्टर्स को क्वॉरेंटाइन किया गया,
GRMC मेडिकल कॉलेज के डाक्टर्स,
ग्वालियर: Gwalior Corona Case: ग्वालियर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। GRMC के दो जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमण की पुष्टि होते ही दोनों डॉक्टरों को तुरंत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और उनके संपर्क में आए अन्य स्टाफ और मरीजों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Gwalior Corona Case: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। इससे पहले लंबे समय तक जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में थी
Gwalior Corona Case: GRMC प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए अस्पताल परिसर में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया तेज कर दी है और सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को मास्क, सैनिटाइज़र और अन्य सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
GRMC (गजराजा मेडिकल कॉलेज), ग्वालियर में दो जूनियर डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट 2 जून 2025 को पॉजिटिव पाई गई।
"GRMC में कोरोना पॉजिटिव" होने के बाद क्या कदम उठाए गए हैं?
संक्रमण की पुष्टि के तुरंत बाद दोनों डॉक्टरों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अस्पताल परिसर में सैनिटाइजेशन तेज किया गया है और सभी मेडिकल स्टाफ को मास्क व सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।
"GRMC में कोरोना पॉजिटिव" केस से जुड़ी जांच कौन कर रहा है?
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित डॉक्टरों के संपर्क में आए अन्य स्टाफ और मरीजों की जांच की जा रही है।
"GRMC में कोरोना पॉजिटिव" मामले के बाद जिले में कितने सक्रिय मरीज हैं?
इन दो मामलों के बाद ग्वालियर जिले में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है।
"GRMC में कोरोना पॉजिटिव" केस आम जनता को कितना प्रभावित कर सकते हैं?
फिलहाल संक्रमण GRMC तक ही सीमित है, लेकिन यदि सतर्कता न बरती गई तो यह समुदाय में फैल सकता है। आम लोगों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने और हाथ धोने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।