Gwalior Court Viral Video: अंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच वकीलों के रूम में लटके मिले लट्ट-डंडे, वायरल वीडियो से मचा बवाल
अंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच वकीलों के रूम में लटके मिले लट्ट-डंडे...Gwalior Court Viral Video: Amidst Ambedkar statue controversy, sticks and
Gwalior Court Viral Video | Image Source | IBC24
- ग्वालियर- अंबेडकर मूर्ति विवाद मामला,
- जिला कोर्ट के वकीलों के रूम में टांगे गए लट्ट डंडे,
- दर्जनों डंडे को दीवार पर टांगा गया,
ग्वालियर: Gwalior Court Viral Video: ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक नया मामला सामने आया है जिसने शहर के माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है। स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में स्थित वकीलों के कमरे जिसे भगत सिंह बार कहा जाता है में दीवारों पर दर्जनों लट्ठ और डंडे टांगे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार
Gwalior Court Viral Video: इस वीडियो को खुद मूर्ति लगाने वाले पक्ष के एक व्यक्ति ने अंदर से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में वकीलों के कमरे के भीतर कई लट्ठ साफ-साफ दीवार पर टंगे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा यहां लट्ठ टांगे जा रहे हैं न जाने कौन सा युद्ध होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे इंडिया-पाकिस्तान का युद्ध शुरू होने वाला है। सवाल ये उठता है कि ये तैयारी किसकी अनुमति से की जा रही है?
ग्वालियर के जो वकील बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति के पक्ष में हैं,
उन्होंने एक वीडियो जारी किया है,
जिसमें दिखाया गया है कि कोर्ट के अंदर दीवारों पर लाठियाँ टांग कर आखिर किस बात की तैयारी की जा रही है? pic.twitter.com/RPVRuvOcey
— Anjul Bamhrolia (@AnjulBamhrolia) June 19, 2025
Gwalior Court Viral Video: वीडियो में बार रूम के माहौल को दिखाया गया है जिसमें लट्ठों की मौजूदगी को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सब भगत सिंह बार नामक वकीलों के संगठन के कक्ष में किया गया है जो न्यायालय परिसर में स्थित है।

Facebook



