Gwalior Crime News: बहू को जलाया जिंदा! जलते शरीर से अस्पताल पहुंची आरती ने खुद सुनाई पूरी दास्तां, आरोपी जेठ-जेठानी अब सलाखों के पीछे

बहू को जलाया जिंदा! जलते शरीर से अस्पताल पहुंची आरती ने खुद सुनाई पूरी दास्तां...Gwalior Crime News: Daughter-in-law burnt alive! Aarti

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 04:03 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 04:03 PM IST

Gwalior Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में बहू को जिंदा जलाया,
  • जेठ-जेठानी मुरैना से गिरफ्तार,
  • 7 आरोपी अब भी फरार,

ग्वालियर: Gwalior Crime News:  ग्वालियर में सात महीने पहले बहू को जिंदा जलाकर मारने वाले जेठ-जेठानी को मुरैना से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। हालांकि अभी 7 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं गिरफ्तारी के बाद जेठ-जेठानी से पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

Read More : Sakti Viral Video: छतीसगढ़ में खौफनाक वारदात, युवक पर टांगी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला, LIVE वीडियो ने उड़ा दिए होश

Gwalior Crime News:  दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के फूल पुरा में 7 महीने पहले आरती गुर्जर को जिंदा जला दिया था। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। म्रतक आरती गुर्जर ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अपने बयानों में कहा था कि 19 दिसंबर 2024 को दोपहर को वह अपनी ससुराल ग्राम फूल पुरा में थी तभी जेठ बंटी, जेठानी निरमा, ससुर दीवान सिंह, सास कुसुमा, जेठ करुआ, जेठानी रेखा, देवर राहुल, देवरानी वीकेश, जेठ भौटा, जेठानी कुसुमा, जेठ छुन्ना, जेठानी मीना सभी लोग उससे झगड़ा करने लगे।

Read More : Iran Israel War: “हमारे बेटे को घर लाओ मोदी जी”, ईरान-इजराइल युद्ध की जद में छत्तीसगढ़ का मयंक, घरवालों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू

Gwalior Crime News:  सभी ने मिलकर उसे पकड़ा और उस पर प्लास्टिक की बोतल से डीजल डाल दिया। फिर जेठानी निरमा ने माचिस से आग लगाकर जला दिया। आग से जलने पर वह चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग आ गए और पानी डालकर आग बुझाई। फिर जेठ मोन्टू उसे बिरला अस्पताल लेकर आया। उसके इस बयान पर पुलिस ने 12 ससुराल वाले लोगो पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।

Read More : Rajasthan Viral Video: फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों ने पुलिस को मारी टक्कर, हवा में उड़ी जीप, वीडियो में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर

Gwalior Crime News: पुलिस ने दो देवर सहित एक अन्य आरोपियों को घटना के बाद ही दबोच कर जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी तभी पुलिस को दो आरोपियों की लोकेशन मुरैना में मिली तो पुलिस की टीम मुरैना पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी जेठ नरेंद्र उर्फ बंटी और जेठानी पत्नी निरमा को ग्राम सिहोनिया से पुलिस टीम ने पकड़ लिया और दोनों को ग्वालियर ले आई जान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है और बाकी फरार 7 आरोपियो को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है।

ग्वालियर बहू जलाने की घटना कब हुई थी?

"ग्वालियर बहू जलाने की घटना" 19 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब आरती गुर्जर को फूल पुरा गांव में उसके ससुराल वालों ने डीजल डालकर जिंदा जला दिया था।

"ग्वालियर बहू जलाने की घटना" में कितने आरोपी हैं?

ग्वालियर बहू जलाने की घटना में कुल 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से अब तक 5 गिरफ्तार हो चुके हैं और 7 फरार हैं।

क्या "ग्वालियर बहू जलाने की घटना" के मुख्य आरोपी पकड़े गए हैं?

हां, ग्वालियर बहू जलाने की घटना के मुख्य आरोपी जेठ नरेंद्र उर्फ बंटी और जेठानी निरमा को पुलिस ने मुरैना जिले के सिहोनिया गांव से गिरफ्तार किया है।

"ग्वालियर बहू जलाने की घटना" में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और शेष 7 की तलाश के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। सभी पर हत्या और साजिश की धाराओं में कार्रवाई हो रही है।

क्या "ग्वालियर बहू जलाने की घटना" का कोई वीडियो या सबूत सामने आया है?

इस ग्वालियर बहू जलाने की घटना में आरती गुर्जर का मौत से पहले बयान ही सबसे अहम सबूत है, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से सभी आरोपियों का नाम लिया है। पुलिस इस बयान के आधार पर जांच कर रही है।