Gwalior Crime News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: ग्वालियर में सात महीने पहले बहू को जिंदा जलाकर मारने वाले जेठ-जेठानी को मुरैना से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। हालांकि अभी 7 आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं गिरफ्तारी के बाद जेठ-जेठानी से पुलिस पूछताछ में जुट गई है।
Gwalior Crime News: दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के फूल पुरा में 7 महीने पहले आरती गुर्जर को जिंदा जला दिया था। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। म्रतक आरती गुर्जर ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अपने बयानों में कहा था कि 19 दिसंबर 2024 को दोपहर को वह अपनी ससुराल ग्राम फूल पुरा में थी तभी जेठ बंटी, जेठानी निरमा, ससुर दीवान सिंह, सास कुसुमा, जेठ करुआ, जेठानी रेखा, देवर राहुल, देवरानी वीकेश, जेठ भौटा, जेठानी कुसुमा, जेठ छुन्ना, जेठानी मीना सभी लोग उससे झगड़ा करने लगे।
Gwalior Crime News: सभी ने मिलकर उसे पकड़ा और उस पर प्लास्टिक की बोतल से डीजल डाल दिया। फिर जेठानी निरमा ने माचिस से आग लगाकर जला दिया। आग से जलने पर वह चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग आ गए और पानी डालकर आग बुझाई। फिर जेठ मोन्टू उसे बिरला अस्पताल लेकर आया। उसके इस बयान पर पुलिस ने 12 ससुराल वाले लोगो पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।
Gwalior Crime News: पुलिस ने दो देवर सहित एक अन्य आरोपियों को घटना के बाद ही दबोच कर जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी तभी पुलिस को दो आरोपियों की लोकेशन मुरैना में मिली तो पुलिस की टीम मुरैना पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी जेठ नरेंद्र उर्फ बंटी और जेठानी पत्नी निरमा को ग्राम सिहोनिया से पुलिस टीम ने पकड़ लिया और दोनों को ग्वालियर ले आई जान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है और बाकी फरार 7 आरोपियो को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है।