Gwalior Crime News: AI से पत्नी का बनाया अश्लील फोटो, फिर पति करने लग ये खौफनाक कांड, महिला ने ऐसे की दरिंदे की काली करतूतें उजागर
Gwalior Crime News: AI से पत्नी का बनाया अश्लील फोटो, फिर पति करने लग ये खौफनाक कांड, महिला ने ऐसे की दरिंदे की काली करतूतें उजागर
Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
- ग्वालियर में महिला ने पति के खिलाफ लगाई गुहार,
- A.I. से अश्लील फोटो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल,
- दो शादियाँ पहले से, तीसरी से धोखा,
ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पति के फरेब, धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक महिला ने दिल्ली से ग्वालियर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि पति अरविंद ने उसे धोखा देकर दो साल पहले शादी की थी जबकि अरविंद की पहले से ही दो पत्नियाँ हैं। जब उसे अरविंद के शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो वह उसे छोड़कर सिरोल थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी।
Read More : जिला शिक्षा अधिकारी का बड़ा एक्शन, स्कूल से गायब थे इतने कर्मचारी, अब एक झटके में चली गई नौकरी
Gwalior Crime News: उस समय अरविंद ने उसे और उसके बच्चों को कार से कुचलने की कोशिश की थी। अब भी अरविंद उसे चैन से नहीं रहने दे रहा है। वह उसके फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से एडिट कर अश्लील तस्वीरें बनाकर फेसबुक पर वायरल कर रहा है और धमकी देता है। अरविंद चाहता है कि वह राजीनामा कर ले और उसके साथ वापस रहे जबकि पीड़िता उसके साथ नहीं रहना चाहती। अरविंद की पत्नी और प्रेमिका भी उसे धमकाती हैं। पीड़िता का कहना है कि वह पहले भी कई बार पुलिस से शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण उसे पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पड़ा। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More : किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, 13 हजार रुपए के साथ ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
Gwalior Crime News: पीड़िता ने इस मामले में कहा की पति अरविंद ने मुझे धोखा देकर दो साल पहले शादी की। अरविंद की दो पत्नियाँ पहले से थीं। जब मुझे उसके शादीशुदा होने का पता चला तो मैं उसे छोड़कर सिरोल थाने गई थी। उस समय उसने मुझे और बच्चों को कार से कुचलने की कोशिश की। अब भी वह चैन से नहीं रहने दे रहा। मेरे फोटो को A.I. से एडिट कर फेसबुक पर वायरल कर रहा है और धमकी देता है। वह चाहता है कि मैं राजीनामा करूँ और उसके साथ रहूँ लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती।
Read More : नेपाल में कैदियों की बगावत! 6000 से ज्यादा कैदी जेल तोड़कर फरार, भारत में घुसते पकड़े गए, सीमा पर हाई अलर्ट
Gwalior Crime News: पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा की पीड़िता ने पति के खिलाफ शिकायत की है। आरोपी पति सोशल मीडिया पर पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहा है और धमकी दे रहा है। इस शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



