Wadrafnagar News: किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, 13 हजार रुपए के साथ ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

Wadrafnagar News: किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, 13 हजार रुपए के साथ ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 04:40 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 04:40 PM IST

Wadrafnagar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • ACB ने पकड़ा पटवारी मोहन सिंह,
  • किसान से रिश्वत लेने का खुलासा,
  • मौके से बरामद राशि,

वाड्रफनगर/देवेश दुबे: Wadrafnagar News:  छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर में ACB की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने किसान से जमीन के बंटवारे के एवज में 13 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Read More : हर साल 500 से ज्यादा आत्महत्याएं! अकेलेपन और डिप्रेशन ने छीनी ज़िंदगियां, छत्तीसगढ़ के इस जिले की ये सच्चाई आपको अंदर से हिला देगी

Wadrafnagar News:  पीड़ित किसान का आरोप है कि पटवारी रिश्वत दिए बिना लंबे समय से जमीन का बंटवारा नहीं कर रहा था। लगातार परेशान होकर किसान ने ACB से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB ने जाल बिछाया और तयशुदा रकम लेते ही पटवारी को धर दबोचा।

Read More : कॉलेज प्रोफेसर की शर्मनाक करतूत! छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था सरताज खान, फिर करने लगा ये गन्दा काम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

Wadrafnagar News:  कार्यवाही के दौरान मौके से बरामद राशि को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी पटवारी से पूछताछ कर रहे हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

वाड्रफनगर पटवारी रिश्वतखोरी मामले में क्या हुआ?

"वाड्रफनगर पटवारी रिश्वतखोरी" मामले में पटवारी मोहन सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पटवारी से किसने शिकायत की और क्यों?

किसान ने शिकायत की थी क्योंकि पटवारी बिना रिश्वत लिए जमीन का बंटवारा नहीं कर रहा था।

ACB ने पटवारी को कैसे गिरफ्तार किया?

ACB ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

क्या इस मामले में किसी अन्य अधिकारी की संलिप्तता है?

अभी जांच चल रही है, और पटवारी से पूछताछ जारी है।

वाड्रफनगर पटवारी रिश्वतखोरी मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?

ACB की जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।