Gwalior Gangrape: दबंगों ने तार-तार कर दी 16 वर्षीय छात्रा की इज्जत, आधी रात ले गए जंगल और बारी-बारी मिटाते रहे हवस
Gwalior gangrape: नाबालिग की सहेली के जरिए आरोपियों ने आधी रात के वक्त घर से बुलाया था। उसे जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया और फिर उसे घर वापस नहीं जाने दिया। वहीं बंधक बनाकर पीटा। गांव वालों को भनक लगी तो उसे धमकाकर छोड़ दिया।
Gwalior Gangrape: ग्वालियर। ग्वालियर में गांव के दबंगों ने 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग की सहेली के जरिए आरोपियों ने आधी रात के वक्त घर से बुलाया था। उसे जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया और फिर उसे घर वापस नहीं जाने दिया। वहीं बंधक बनाकर पीटा। गांव वालों को भनक लगी तो उसे धमकाकर छोड़ दिया। नाबालिग और उसका परिवार थाने पहुंचा शिकायत की। वहीं पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है।
दरअसल बिलौआ थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग 10 क्लास में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है कि देर रात 12 बजे पढ़ाई कर रही थी। दूसरे दिन हिंदी का टेस्ट था। मां और भाई बहन सो गए थे। पिता खेत में फसल को पानी दे रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाली हमउम्र सहेली उसके घर आई और घर से बाहर चलने की बोलकर अपने साथ ले गई। दोनों घर के पीछे जंगल तक पहुंची वहां सहेली का दोस्त शिवराज गुर्जर मिल गया। जहां उसे छोड़ सहेली घर लौट गई। शिवराज उसे बातों में उलझा कर थोड़ा दूर ले गया। जहां जंगल में सुमित गुर्जर, कृष्णा गुर्जर, विकाश गुर्जर और एक अन्य उसका दोस्त मौजूद था।
read more: PM Modi Speech in Morena: मुरैना पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित, देखें लाइव
12 घंटे बंधक बनाकर रखा
Gwalior Gangrape: युवक ने उसके गमछे से उसके हाथ पैर बांध दिए 12 घंटे बंधक बनाकर रखा। घर जाने की जिद पर उसे घूंसे और थप्पड़ों से मारा पीटा और उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा को बंधक बनाकर रखे युवकों ने अपने साथी विकास गुर्जर को फोन कर गांव का माहौल पूछते रहे। बाद में विकास ने फोन कर कहा गांव में तनाव शुरू हो गया अब छात्रा को छोड़ दो, तब उसे बंधक बनाकर बैठे बदमाश युवकों ने छात्रा को धमकी दी कि सीधे घर जाना यहां क्या हुआ। हमारे बारे में किसी को कुछ नहीं बताना, अगर बताया तो घर से उठाकर ले जाएंगे।
read more: कंबोडिया ने ऑनलाइन जालसाजी करने के आरोप में 25 जापानी नागरिकों को निर्वासित किया
जब छात्रा घर पहुंची तो कुछ दिन तक चुप रही और फिर माता पिता को सच्चाई बताई। सच्चाई समाने आने पर माता पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और बदमाश युवकों की शिकायत की। शिकायत के बाद से आरोपियों के माता पिता छात्रा के परिवार को धमका रहे है। वहीं पुलिस ने पांचों बदमाश युवकों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, बंधक और मारपीट के साथ साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



