Gwalior Hotel Rape Incident: मिस्ड कॉल से शुरू हुआ प्यार… फिर होटल में दुष्कर्म कर भागा शादीशुदा आशिक, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान

मिस्ड कॉल से शुरू हुआ प्यार...Gwalior Hotel Rape Incident: Love started with a missed call... then the married lover raped the girl

Gwalior Hotel Rape Incident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • एक मिस्ड कॉल से युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।
  • शादी का वादा कर युवक ने दुष्कर्म का वारदात को अंजाम दिया
  • आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है,

ग्वालियर: Gwalior Hotel Rape incident:  ग्वालियर में एक मिस्ड कॉल से युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। मिस्ड कॉल के बाद दोनों में बातचीत हुई तो युवक ने युवती को मिलने बुलाया जब युवती युवक से मिलने पहुंची तो वहां उसे होटल में ले गया। जहां युवती से शादी का वादा कर युवक ने दुष्कर्म का वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा के साथ-साथ एक बच्चे का पिता है। जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Read More : Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Gwalior Hotel Rape incident:  दअरसल ग्वालियर के डबरा में रहने वाली 28 साल की युवती के मोबाइल पर एक मिस्ड कॉल आया । जब युवती ने मिस्ड कॉल करने वाले को फोन किया तो उसने अपना नाम राहुल राठौर निवासी मुरार का होना बताया। इस मिस्ड कॉल के बाद युवती और युवक के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया बातचीत करते-करते दोनों ने एक दूसरे को प्यार का इजहार किया फिर युवक ने युवती को मुरार मिलने बुलाया जब युवती युवक से मिलने पहुंची तो वहां उसे मुरार के 7 नंबर चौराहा स्थित होटल रामा उत्सव में ले गया जहां युवक ने युवती को शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Read More : Chirag Paswan on Bihar Election: चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? मीडिया के सामने खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने

Gwalior Hotel Rape incident:  इसके बाद युवती युवक से शादी करने की जिद करने लगी लेकिन उसे आज कल की बोलकर टहलाता रहा। जब युवती को युवक पर शक हुआ तो उसने युवक के बारे में छानबीन की। इस दौरान उसे पता चला कि उसका प्रेमी शादीशुदा है और एक बच्चे का भी पिता है। इस बात का पता चलने पर युवती के होश उड़ गए और वहां महिला थाने जा पहुंची और अपने साथ हुए धोखे की शिकायत थाने में की। महिला पुलिस ने युवती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर जा पहुँची और आरोपी युवक राहुल राठौर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

Gwalior Hotel Rape incident:  ग्वालियर एएसपी निरजंन शर्मा ने बताया की एक मिस्ड कॉल से युवक युवती के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। मिस्ड कॉल के बाद दोनों में बातचीत हुई तो युवक ने युवती को मिलने बुलाया जब युवती युवक से मिलने पहुंची तो वहां उसे होटल में ले गया। जहां युवती से शादी का वादा कर युवक ने दुष्कर्म का वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान युवती को पता चला कि युवक शादीशुदा के साथ-साथ एक बच्चे का पिता है। जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

 

क्या "मिस्ड कॉल से प्रेम प्रसंग" होना आम बात है?

"मिस्ड कॉल से प्रेम प्रसंग" की घटनाएं आज के समय में सोशल मीडिया और मोबाइल की पहुंच के कारण बढ़ गई हैं, लेकिन यह कई बार धोखा या अपराध का जरिया भी बन जाती हैं।

शादी का झांसा देकर "दुष्कर्म" करने पर क्या सजा होती है?

"दुष्कर्म" के मामले में यदि आरोपी ने शादी का झूठा वादा करके संबंध बनाए हैं, तो यह गंभीर अपराध है और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत आरोपी को 7 से 10 साल या आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

अगर कोई व्यक्ति "शादीशुदा" है और फिर भी झूठ बोलकर संबंध बनाता है तो क्या यह अपराध है?

जी हां, अगर कोई व्यक्ति अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाकर "शादी का झांसा" देकर किसी महिला से संबंध बनाता है, तो यह कानून की नजर में धोखाधड़ी और दुष्कर्म दोनों माने जाते हैं।

ऐसी स्थिति में पीड़िता को क्या करना चाहिए?

"दुष्कर्म" या धोखे की स्थिति में पीड़िता को तुरंत महिला थाने में शिकायत करनी चाहिए। मेडिकल जांच और कानूनी सहायता के लिए पुलिस तुरंत कदम उठाती है।

क्या मोबाइल पर आए अनजान "मिस्ड कॉल" रिस्पॉन्ड करना सुरक्षित है?

नहीं, अनजान नंबरों से आए "मिस्ड कॉल" पर बात करने या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचना चाहिए क्योंकि इसके पीछे कई बार धोखाधड़ी या आपराधिक मंशा हो सकती है।