Gwalior News: ‘इस वजह से मुझे सभी कहते हैं एक्स-MLA’, कांग्रेस विधायक की अनोखी परेशानी, भरे मंच से विधानसभा अध्यक्ष से लगाई ये गुहार
Gwalior News: 'इस वजह से मुझे सभी कहते हैं एक्स-MLA', कांग्रेस विधायक की अनोखी परेशानी, भरे मंच से विधानसभा अध्यक्ष से लगाई ये गुहार
Gwalior News/Image Source: IBC24
- ‘पूर्व’ ने करा दी फजीहत,
- MLA बोले- लोग समझते हैं एक्स विधायक,
- बदल दो विधानसभा का नाम- विधायक,
ग्वालियर: Gwalior News: जगहों के नाम बदलने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक विधायक की ‘पूर्व’ शब्द से ऐसी फज़ीहत हो गई कि परेशान होकर उन्होंने भरे मंच से अपनी विधानसभा का नाम बदलने की मांग कर दी। दरअसल सतीश सिकरवार ग्वालियर की पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं। उनकी विधानसभा के नाम में आने वाले ‘पूर्व’ शब्द की वजह से लोग उन्हें पूर्व विधायक समझने लगते हैं।
Gwalior News: कई जगह तो टोल नाकों पर कार्ड दिखाने पर उन्हें ‘EX MLA’ समझकर कार्ड मान्य नहीं होने की बात कह दी जाती है और टोल शुल्क वसूला जाता है। इस कारण उन्हें हर जगह यह स्पष्ट करना पड़ता है कि वे पूर्व नहीं बल्कि वर्तमान विधायक हैं। जबकि उनकी विधानसभा का नाम ही ग्वालियर पूर्व है। एक कार्यक्रम के दौरान विधायक सतीश सिकरवार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से अपनी विधानसभा का नाम बदलने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व विधानसभा का नाम बदल जाए तो अच्छा रहेगा। अभी मैं राजस्थान गया था, वहां टोल वाले ने कार्ड दिखाने के लिए कहा। मैंने कार्ड दिखाया तो वह कहता है कि पूर्व विधायकों का कार्ड नहीं चलता। मैंने उसे बताया कि मैं पूर्व विधायक नहीं हूं, मेरी विधानसभा का नाम ग्वालियर पूर्व है।
Gwalior News: उन्होंने आगे कहा कि हर कोई मुझे पूर्व विधायक ही कहता है जबकि मैं वर्तमान विधायक हूं। नाम की इस गफलत से मुझे लगातार परेशानी होती है। ऐसे में जब विधानसभाओं के नाम बदले जाएं तो मेरी विधानसभा का नाम भी बदल दिया जाए तो बहुत अच्छा रहेगा। आपको बता दें कि सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं। लेकिन कार्यक्रमों में संबोधन के दौरान, यहां तक कि बैनर-पोस्टर पर भी कई बार उन्हें पूर्व विधायक लिखा जाता है जिससे भ्रम और असहज स्थिति बनती है।
यह भी पढ़ें
- ‘ज्यादा होशियारी मत दिखाओ’, जनदर्शन में ग्रामीणों पर भड़के कलेक्टर साहब, अब जनता ने उठाई हटाने की मांग, वीडियो वायरल
- पति को छोड़ इंस्टा प्रेमी के झूठ में फंसी महिला, बेटे संग पहुंच गई पाकिस्तान बॉर्डर, फिर जो हुआ वो चौंका देगा
- महिलाओं के गहने उतरवाने वाला गैंग का पर्दाफाश! सड़क किनारे ऐसे करती थीं शिकार, आगरा से आए गैंग पकड़ा गया

Facebook



