Gwalior News: पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, बीच मंडप में मचाया हंगामा, फिर हुआ ऐसा की देख दंग रह गए बाराती

Gwalior News: पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी, बीच मंडप में मचाया हंगामा, फिर हुआ ऐसा की देख दंग रह गए बाराती

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पति की दूसरी शादी रोकने पहुंची पहली पत्नी
  • पति द्वारा तीन तलाक का दावा
  • पुलिस ने समारोह में मचवाया हंगामा

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में एक पत्नी ने अपने पति की दूसरी शादी के दौरान मचा दिया हंगामा, जब उसे पता चला कि पति शादी करने जा रहा है। यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मयूर गार्डन की है। पुलिस और पहली पत्नी के आने की भनक लगते ही पति शादी के मंच से फरार हो गया। अब पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर फरार पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पति की दूसरी शादी में हंगामा (Gwalior marriage dispute)

घटना के अनुसार ग्वालियर के कंपू ईदगाह इलाके की निवासी नेहा खान ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 को उसने बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी जीशान मिर्जा से शादी की थी। शादी के बाद शुरूआत में सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन कुछ समय बाद जीशान ने नेहा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और दहेज में एक लाख रुपए की मांग करने लगा। नेहा के पिता का देहांत हो चुका था, और वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी जिससे वह दहेज की यह राशि नहीं दे सकती थी। नेहा के अनुसार जब जीशान नहीं माना और दहेज के लिए उसके साथ अत्याचार करने लगा तो उसने महिला थाने में शिकायत की। पुलिस ने दोनों के बीच परामर्श कराया लेकिन बात नहीं बनी जिसके बाद पुलिस ने जीशान और उसके परिवार के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया।

पति की शादी रुकवाने पहुंची पहली पत्नी (Gwalior crime news)

Gwalior News:  इसके बाद जीशान ने नेहा को कागजों पर तीन तलाक दे दिया जबकि कानूनी रूप से उनका तलाक नहीं हुआ था। इस बीच, नेहा को जानकारी मिली कि जीशान मिर्जा मयूर गार्डन में दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। इस पर नेहा पुलिस के पास गई लेकिन जब पुलिस ने अधिक तवज्जो नहीं दी, तो वह सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने नेहा के साथ मयूर गार्डन में पहुंचकर जीशान की शादी रुकवा दी। हालांकि पुलिस और पहली पत्नी के आने की भनक लगते ही जीशान मौके से फरार हो गया। इसके बाद दूसरी लड़की के परिवार ने वहां से अपनी लड़की को लेकर निकल गए। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर शादी को रुकवाया गया और अब फरार पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"ग्वालियर" में दहेज उत्पीड़न के मामले में क्या कानूनी कार्रवाई होती है?

ग्वालियर में दहेज उत्पीड़न के मामलों में पीड़िता को दहेज निषेध कानून (धारा 498A) के तहत कानूनी मदद मिलती है। पुलिस मामले की गंभीरता के अनुसार जांच करती है और आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी या अन्य कानूनी कार्रवाई करती है।

क्या "ग्वालियर" में बिना तलाक के दूसरी शादी करना कानूनी है?

नहीं, "ग्वालियर" में बिना तलाक के दूसरी शादी करना कानूनी रूप से अपराध है। अगर किसी व्यक्ति ने अपने पहले विवाह को खत्म किए बिना दूसरी शादी की है, तो यह भारतीय दंड संहिता की धारा 494 और 495 के तहत अपराध माना जाता है।

"ग्वालियर" में महिला पुलिस शिकायत के बाद शादी रोकने की प्रक्रिया क्या होती है?

"ग्वालियर" में जब कोई महिला दहेज उत्पीड़न या अन्य किसी अपराध की शिकायत करती है, तो पुलिस तुरंत मामले की जांच शुरू करती है। यदि शिकायत गंभीर है, तो पुलिस शादी को रोकने के लिए कार्रवाई करती है, जैसा कि इस मामले में हुआ था।