Gwalior News: फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग जाता था बदमाश, अब सीरियल ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, पंप में ऐसे लगाते थे चूना

Gwalior News: फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग जाता था बदमाश, अब सीरियल ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, पंप में ऐसे लगाते थे चूना

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल पंपों पर ठगी करने वाला गिरफ्तार,
  • 15 से ज्यादा वारदातों का किया खुलासा,
  • QR कोड का बहाना बनाकर देता था चूना,

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में कार में पेट्रोल भरवा कर पैसे दिए बिना भागने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश की कुंडली खंगालने पर पता चला कि वह ऐसी हरकत बदमाश कई जगहों पर कर चुका है। पुलिस के सामने बदमाश ने 15 से ज्यादा वारदातों का खुलासा किया है लेकिन शिकायतें गिनी चुनी दर्ज हुई हैं। वही इस हरकत में उसका साथी भी शामिल था जो खरगोन की जेल में बंद है। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

Read More: इस बात से नाखुश पत्नी चली गई मायके, तो पति ने काट डाला अपना लिंग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Gwalior News: दरअसल शहर के आदर्श नगर निवासी सोनपाल सिंह गुर्जर कार में फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर पैसे दिए बिना भागने की वारदातें करता था। उसे कई दिन की निगरानी के बाद अब जाकर पुलिस ने कार सहित धर दबोचा है। आरोपी सोनपाल 12वीं तक पढ़ा है। दूध के धंधे से रामकुमार ने कार खरीदी है। सोनपाल पिता रामकुमार गुर्जर की कार लेकर पेट्रोल पंप वालों को चूना लगाता था। सोनपाल ने तीन बार झांसी रोड और दो बार कंपू के अलग अलग पेट्रोल पंप से कार में फुल टैंक पेट्रोल भरवाया उसका भुगतान करने की बारी आई तो कार दौड़ाकर भाग गया था। इन वारदातों में उसकी तलाश थी। उसे घेराबंदी के बाद दबोच लिया।

Read More : “श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें’, BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान

Gwalior News: सोनपाल गुर्जर ने खुलासा किया की इस वारदात में उसके साथ भगत सिंह नगर निवासी समर्थ सिंह गुर्जर साथ रहता था। दोनों पेट्रोल पंप पर कार लेकर जाते थे। पूरा टैंक छकाछक पेट्रोल भरवाते थे। पैसे देने के वक्त पंप कर्मियों से बोलते थे ऑनलाइन पेमेंट करेंगे उसके लिए क्यूआर कोड लाने को बोलते थे। पंप कर्मी का ध्यान क्यूआर कोड की तरफ जाता उतनी देर में कार दौड़ाकर निकल जाते थे। सोनपाल ने श्रीनारायण फिलिंग स्टेशन कंपू पर 2600 रुपए, सांखला फिलिंग स्टेशन शिवपुरी लिंक रोड पर 2600 रुपए, शिवा फिलिंग स्टेशन झांसी रोड 2600 रुपए, राहुल ऑटो मोबाइल झांसी रोड 2600 रुपए और साईं यूल स्टेशन चेतकपुरी पर 2600 रुपए की ठगी की है।

Read More : प्यार में पागल पत्नी बनी हत्यारी, 4 महीने प्रेमी संग इश्कबाजी, लौटी तो राजा-सोनम जैसी खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

इन वारदातों की शिकायतें भी हैं। इनके अलावा सोनपाल ने थाटीपुर पर पेट्रोल पंप, बीएसएफ कॉलोनी डीडीनगर, सिरोल तिराहा डबरा हाइवे के पेट्रोल पंप, अलकापुरी, लक्ष्मणगढ़ पुल और शनिचरा तिराहे के बीच पेट्रोल पंप पर इसी तरह 15 बार धोखा देने का खुलासा किया है। सोनपाल ने बताया दोस्त समर्थ गुर्जर खरगोन में सिकलीगर के पास पिस्टल खरीदने गया था। उसे वहां पुलिस ने पिस्टल सहित दबोच लिया है। समर्थ इन दिनों वहां जेल में है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

"ग्वालियर पेट्रोल पंप ठगी" में आरोपी कौन है और उसे कब पकड़ा गया?

इस मामले में आरोपी सोनपाल सिंह गुर्जर है, जो आदर्श नगर का निवासी है। पुलिस ने कई दिनों की निगरानी के बाद उसे कार सहित पकड़ा।

"ग्वालियर पेट्रोल पंप ठगी" में कितनी वारदातों का खुलासा हुआ है?

आरोपी सोनपाल ने 15 से अधिक बार पेट्रोल भरवाकर भागने की वारदातों को कबूल किया है। हालांकि, कुछ ही मामलों में शिकायत दर्ज की गई थी।

क्या "ग्वालियर पेट्रोल पंप ठगी" में कोई और भी शामिल था?

हां, आरोपी के अनुसार उसका साथी समर्थ सिंह गुर्जर भी वारदातों में शामिल था, जो फिलहाल खरगोन जेल में बंद है।

"ग्वालियर पेट्रोल पंप ठगी" के तहत किस तरीके से ठगी की जाती थी?

आरोपी पेट्रोल पंप पर गाड़ी में फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर ऑनलाइन पेमेंट का बहाना बनाते थे। जैसे ही कर्मचारी QR कोड लाने जाता, वे कार भगाकर भाग जाते थे।

क्या आरोपी "ग्वालियर पेट्रोल पंप ठगी" के अलावा किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में भी शामिल है?

आरोपी समर्थ सिंह पिस्टल खरीदने खरगोन गया था, जहां पुलिस ने उसे हथियार सहित गिरफ्तार किया। इससे उनके आपराधिक नेटवर्क की आशंका भी जताई जा रही है।