Gwalior News: रात में पेट्रोल न भरने पर युवकों ने कर्मचारी की की जमकर पिटाई, आरोपी मौके से फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

रात में पेट्रोल न भरने पर युवकों ने कर्मचारी की की जमकर पिटाई...Gwalior News: Youths beat up the employee for not filling petrol at night

Gwalior News: रात में पेट्रोल न भरने पर युवकों ने कर्मचारी की की जमकर पिटाई, आरोपी मौके से फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

Gwalior News | Image Source | IBC24

Modified Date: May 27, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: May 27, 2025 2:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल न भरने पर युवकों ने कर्मचारी की की जमकर पिटाई,
  • आरोपी मौके से फरार,
  • CCTV में कैद हुई वारदात,

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर देहात क्षेत्र के गिजौर्रा थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर रविवार रात एक गंभीर घटना सामने आई। पेट्रोल न भरने से नाराज़ बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Read More : Obscene Act in Sagar: सरेआम कपड़े उतारकर कर रहा था अश्लील हरकत! महिलाएं सबूत लेकर पहुंचीं कलेक्ट्रेट, मचा हड़कंप

Gwalior News: घटना गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किटोरा और मेहगांव के बीच स्थित बजरंग पेट्रोल पंप की है। रात के समय जब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मंगल बघेल पंप बंद कर विश्राम के लिए जा रहा था तभी छह युवक बाइक लेकर पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे। जब कर्मचारी ने मशीन बंद होने की बात कहकर पेट्रोल देने से इनकार किया तो युवक आक्रोशित हो उठे।

 ⁠

Read More : CG DMF Scam Update: DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई! EOW ने पेश की 6 हजार पन्नों की चार्जशीट, रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत 9 आरोपी नामजद

Gwalior News: आरोप है कि युवकों ने कर्मचारी मंगल बघेल के साथ लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर मारपीट की। पिटाई के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अगले दिन दोपहर में पीड़ित कर्मचारी ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Read More : Satna News: जंगल में घूम रहे हैं हथियारों से लैस 5-6 संदिग्ध, एक महिला भी शामिल, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

Gwalior News: पुलिस ने फुटेज के आधार पर छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। ASP ग्वालियर निरंजन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुई मारपीट की घटना गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।