ग्वालियर: Gwalior Security Guard Kidnapped: शहर के मुरार थाना क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड महेंद्र राणा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों अनिल यादव और राजा यादव ने जबरन महेंद्र राणा को एक गाड़ी में बैठाकर ले गए।
Gwalior Security Guard Kidnapped: इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें गार्ड को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया जा रहा है। महेंद्र राणा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल यादव और राजा यादव ने पहले से साजिश रचकर राणा का किडनैप किया है। परिजनों का दावा है कि यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा हो सकता है।
Gwalior Security Guard Kidnapped: घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाना पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर अपहरण की पुष्टि करने में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है।
महेंद्र राणा के अपहरण के मामले में अनिल यादव और राजा यादव को मुख्य आरोपी बताया गया है।
क्या "महेंद्र राणा किडनैपिंग वीडियो" पुलिस के पास है?
हाँ, घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें गार्ड को जबरन गाड़ी में बैठाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस वीडियो की पुष्टि कर रही है।
"मुरार थाना अपहरण" का क्या कारण बताया जा रहा है?
परिजनों का आरोप है कि यह मामला पैसों के लेनदेन और पूर्व नियोजित साजिश से जुड़ा हो सकता है।
क्या "ग्वालियर अपहरण केस" में कोई गिरफ्तारी हुई है?
अब तक आरोपियों की तलाश जारी है, पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
"ग्वालियर किडनैपिंग" जैसे मामलों में पुलिस क्या कार्रवाई करती है?
ऐसे मामलों में पुलिस IPC की धारा 364 (अपहरण कर हत्या की आशंका) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच, तलाशी अभियान, और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र करती है।