Gwalior Accident News
Gwalior Accident News ग्वालियर : मध्य प्रदेश में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन यहां से दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच ग्वालियर से एक बार फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली बुरी तरह से पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से आसपास के राहगीरों में हड़कंप मच गया।
Gwalior Accident News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी का है। ट्रैक्टर की ट्रॉली में ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और बिजली लाइन के टावर बनाने का काम करते थे। ट्रैक्टर तेज़ गति से चल रहा था, जिसके कारण ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर ट्रॉली में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
Gwalior Accident News राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।