Gwalior Wife Murder Case: जिसने सात फेरे लिए उसी ने जान ले ली… पत्नी की हत्या के आरोपी पति को उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया फैसला
जिसने सात फेरे लिए उसी ने जान ले ली... पत्नी की हत्या के आरोपी पति को उम्रकैद...Gwalior Wife Murder Case: The one who took the seven
Gwalior Wife Murder Case | Image Source | IBC24
- धारदार हथियार से अपनी पत्नी सोनम वंशकर की हत्या,
- पत्नी की हत्या के आरोपी पति को आजीवन कारावास,
- ग्वालियर कोर्ट का फैसला,
ग्वालियर: Gwalior Wife Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में दो साल पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी सोनम वंशकर की हत्या करने के आरोपी अवधेश को जिला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश केशव सिंह ने पति अवधेश वंशकार पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
Gwalior Wife Murder Case: दरअसल 10 फरवरी 2023 को बहोड़ापुर क्षेत्र मे स्थित अवधेश और पत्नी सोनम अकेले थे। अवधेश की मां काम से बाहर गई हुई थी। अवधेश और सोनम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद यह मामला इतना बढ़ गया कि अवधेश ने धारदार हथियार से सोनम की हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट 10 फरवरी 2023 को पुलिस थाना बहोड़ापुर में दर्ज कराई गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना दिनांक से ही अवधेश जेल में है।
Gwalior Wife Murder Case: न्यायालय ने आदेश में कहा कि मृतका का शव आरोपी के घर पर मिलना दोनों के बीच विवाद होना व अन्य कई ऐसे साक्ष्य हैं जो ये स्पष्ट रूप से सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि अवधेश ने ही पत्नी सोनम की हत्या की है। साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को आजन्म कारावास और दो हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Facebook



