JU फर्जी डिग्री मामला: आरोपी प्रतीक्षा और शफीक को आज यूनिवर्सिटी लेकर जाएगी पुलिस, विश्वविद्यालय में भी होगी पूछताछ

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 07:58 AM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 08:36 AM IST

ग्वालियर: फर्जी डिग्री के आधार पर तीन सालों तक सरकारी डॉक्टर के तौर पर काम करने वाली प्रतीक्षा दायमा और उसके साथी शफीक को आज क्राइम ब्रांच की पुलिस जीवाजी यूनिवर्सिटी लेकर जाएगी। यहाँ उनसे पूछताछ भी होगी। सूत्रों की माने तो इस मामले में जेयू के भी कई कर्मचारी पुलिस के रडार पर हैं, (JU fake MBBS degree case) जल्द उनसे भी पूछताछ हो सकती हैं। फिलहाल आज दोनों की कस्टडी ख़त्म हो रही हैं, पुलिस कोर्ट से उनकी अभिरक्षा बढ़ाये जाने की मांग कर सकती हैं।

सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, शादी समारोह में जाने के लिए निकले थे घर से 

बता दें कि मध्यप्रदेश में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ हैं। यहाँ प्रतीक्षा दायमा नाम कि लड़की भाजपा नेता सतीश बोहरे की भानजी डॉ. प्रतीक्षा शर्मा की एमबीबीएस की डिग्री पर मालेगांव में तीन साल से सरकारी नौकरी कर रही थी। डॉ. प्रतीक्षा शर्मा ने ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई की हैं। आरोपी प्रतीक्षा ने उसके ही दस्तावेजों में हेरफेर किया था। दायमा मालेगांव के एक सरकारी अस्पताल में तैनात थी। पिछले दिनों वह कुछ दस्तावेज निकलवाने जेयू आई हुई थी इसी दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही प्रतीक्षा के एक अन्य साथी शफीक को भी गिरफ्तार किया गया है।

प्रदेश में पड़ा केरल में मानसून के स्लो मूवमेंट का असर, इस दिन के बाद भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

दरअसल आरोपी प्रतीक्षा ने दस्तावेज के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। वही दस्तावेज वह जेयू से कलेक्ट करने वाली थी लेकिन इससे पहले वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। (JU fake MBBS degree case) इस पूरे मामले में जेयू के कई कर्मचारियों कि भूमिका भी बेहद संदिग्ध है। दस्तावेज सौंपने में जिस तरह कि जल्दबाजी दिखाई गई इससे भी जेयू के कर्मियों के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। इससे पहले प्रतीक्षा ने पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे भी किये थे। आरोपी प्रतीक्षा ने खुद को एमबीबीएस 2018 बैच का पास आउट बताया था लेकिन जब उससे एमबीबीएस का फुलफॉर्म पूछा गया तो वह नहीं बता पाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें