Lok Sabha Chunav 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से फिर उतरेंगे चुनावी मैदान में? भाजपा ने शुरू की तैयारी, सेंधमारी से कांग्रेस हलाकान
Lok Sabha Chunav 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी सीट से फिर उतरेंगे चुनावी मैदान? भाजपा ने शुरू की तैयारी, सेंधमारी से कांग्रेस हलाकान
Jyotiraditya Scindia Got The Telecom Ministry
ग्वालियर: Lok Sabha Chunav 2024 उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अगर लड़ेगें, तो वो सीट कौन सी होगी ग्वालियर या फिर गुना-शिवपुरी? लेकिन इसकी तैयारी बीजेपी में शुरू कर दी है। कांग्रेस के गुट से नेताओं की सेंधमारी जारी है, जिससे कांग्रेस घबराई हुई है और वो गुप्त बैठकें कर रही है। तो क्या बीजेपी की ये सारी कवायद लोकसभा चुनाव के लिहाज से हो रही हैं?
Lok Sabha Chunav 2024 ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी अपनी लीड बरकरार रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। सिंधिया कांग्रेस के छोटे-बड़े मिलाकर करीब 400 नेताओं को अपने साथ बीजेपी में ला चुके हैं। यानी ग्वालियर चंबल के कई कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, पूर्व विधायक और पार्षद बीजेपी का दमान थाम चुके है। कांग्रेस घबराई हुई है, ऐसे में अपने पार्षदों की खेमेंबंदी करने के बाद, अब कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भरोसे में ले रही है और आंकड़ों के जरिए ये बताने में भी लगी है कि दो लोग बीजेपी में गए हैं उनका हाल क्या हुआ है।
राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस कमजोर होती जा रही है। जो सिंधिया समर्थक तब बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए थे वो अब बीजेपी में जा रहे हैं।
बहरहाल लोकसभा चुनावों से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस को बड़े झटके मिल रहे है। हो सकता है कि सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़ें और ऐसा माना जा रहा है कि ये दलबदल भी इसी की तैयारी है।

Facebook



