Jyotiraditya Scindia Latest Statement: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें क्या कहा..
Jyotiraditya Scindia Latest Statement: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें क्या कहा.. |
Jyotiraditya Scindia Latest Statement | Source : IBC24 File Photo
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कहा कि बहुत बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रहा है।
- सिंधिया ने इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
- कुंभ को लेकर ममता बनर्जी की टिपण्णी पर सिंधिया ने बड़ा बयान दिया।
ग्वालियर। Jyotiraditya Scindia Latest Statement: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर आए हुए हैं। इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर बीजेपी की कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कहा कि बहुत बड़ा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हो रहा है, उद्घाटन मैं पीएम आ रहे हैं, ये एक नया सूर्योदय मध्य प्रदेश का हो रहा है, प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नेतृत्व हो रहा है, इससे मध्य प्रदेश का विकास और प्रगति करेगा।
वहीं सिंधिया ने इन्वेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कांग्रेस ने तो सिर्फ देश की समृद्धि, विकास राह में रोड़े अटकाएं है, कांग्रेस को स्वागत करना चाहिए। न की नकारात्मक सोच रखना चाहिए, नही तो ऐसे ही स्थिति होगी, जैसे बाकी प्रदेश में हो रही है।
इसके साथ कुंभ को लेकर ममता बनर्जी की टिपण्णी पर सिंधिया ने कहा कि धार्मिक पद्धति विचारधारा को इस तरह से कलंकित करना, मैं मानता हूं उससे बुरी बात नहीं हो सकती। 50 करोड लोगों ने जाकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया है, मैंने स्वयं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं, संगम में जाकर स्नान किया है, उस स्थान को इस तरह से अपनी बातों से दूषित करना। बंगाल से या किसी दूसरे राज्य से टीका टिप्पणी करना आसान है, जब आप स्वयं भी नहीं गए हो। अपनी केवल राजनीतिक रोटियां सेक रहे हो, हिंदू धर्म पर सनातन धर्म पर इससे बड़ी निंदा कोई नहीं हो सकती।

Facebook



