मकान मालिक के बेटे की इरादे भांप नहीं पाई किराएदार युवती, फालूदा खिलकार लूट ली आबरू

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 11:08 AM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 11:08 AM IST

महेंद्र कुशवाहा, ग्वालियर: Landlord Son Attempt Rape अपने छोटे भाई के साथ पढ़ने के लिए वो शहर आ गई। किराये पर एक मकान लिया… मकान मालिक का बेटा जब उसकी मदद के लिए आगे-आगे होने लगा, तो उसे लगा कि वो बहुत अच्छा है। लेकिन एक दिन…इस भरोसे का खून हो गया…उस युवक ने फालूदा में नशीली गोली मिलाकर उसकी आबरू लूट ली। बात यहीं खत्म नहीं हुई। बेटे के जुर्म पर पर्दा डालने के लिए पूरा परिवार एक हो गया और उस बेटी के पूरे परिवार को बंधक भी बना लिया।

Read More: सतर्क करें कर्क में गोचर करने जा रहे शुक्र, इन 4 राशियों के जातकों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव, मंडराएगा बड़ा संकट

Landlord Son Attempt Rape दरअसल पीड़िता शिवपुरी जिले से अपने भाई को पढ़ाने के लिए ग्वालियर आई ये युवती किराए के मकान में रह रही थी। मकान मालिक के बेटे विनय परमार ने पहले तो उसका विश्वास जीता और फिर एक दिन फालूदा में कुछ नशीली गोलियां खिलाकर उसकी आबरू लूट ली।

Read More: वीकेंड के वार में फूट-फूटकर रोए एलविश यादव, सलमान खान के सामने कहा – गलती हो गई दुबारा नहीं करूंगा

दरिंदगी की शिकार हुई युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी विनय परमार ने उसे चुप रहने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत न हो, इसलिए युवती के परिजन को बहाने से बुला लिया। फिर उन्हें बंधक बनाकर कोरे कागज पर दस्तखत कराया। इसके बाद युवती का गर्भपात करा दिया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद युवती ने परिजन के साथ थाने पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विनय परमार, उसके पिता सूरज परमार, मां जाना परमार और भाई गोलू परमार समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More: लोकसभा चुनाव से पहले AAP को लगा तगड़ा झटका, ये दो दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल 

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े कहते हैं कि देश में जितने भी दुष्कर्म के केस होते हैं, उनमें आधे से ज्यादा में आबरू का लुटेरा कोई अपना, परिचित ही होता है।

Read More: Amit Shah’s visit to Indore : अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर बोले कमलनाथ, सीएम शिवराज को लेकर कह दी ऐसी बात

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक