Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Punjab Firing News
Gwalior Firing News : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मामूली विवाद पर दो नकाबपोश युवकों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। फायरिंग की घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई आया है। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। फायरिंग के दौरान कैफे मैनेजर ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। तभी बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। मैनेजर ने इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की। वहीं पुलिस ने दोनों बदमाश युवको के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Gwalior Firing News : दरअसल गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के चौराहे पर स्थित टी-लॉजी कैफे मैनेजर जयकांत ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया है कि दो दिन पहले शिवम और अन्नू नाम के दो युवक कैफे पर आए थे और उन्होंने वहां किसी बात पर चाय की प्लेट तोड़ दी थी। उस बात को लेकर उसकी उनसे मामूली बहस हुई थी और उन दोनों को उनके और मैनेजर के द्वारा कैफे से बाहर भगा दिया था। इसी बात से नाराज दोनों युवकों ने प्लानिंग कर फिर से इसी कैफे पर नकाब पहनकर कल देर रात पहुचे। जहां कैफे के अंदर पहुंचते ही दोनों ने अवैध हथियार निकाल कर फायरिंग करने लगे।
एक बदमाश की बंदूक ने फायर नहीं किया तो दूसरे बदमाश की बंदूक से फायर हो गया इस दौरान मैनेजर ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। और इस फायरिंग के दौरान वहां बाल बाल बच गया और बदमाश फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। जिसके सीसीटीवी फुटेज भी मैनेजर ने पुलिस को थमाए हैं। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी शिवम और अनु के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है जल्द ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।