MP Next CM: सिंधिया ही बनेंगे मध्यप्रदेश के नए सीएम ? जानें जैन मुनि ने क्यों कही ये बात

MP Next CM: वहीं सीएम पद के दावेदारों में एक नाम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी सामने आ रहा है। इस पर एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2023 / 09:47 PM IST,
    Updated On - December 8, 2023 / 09:48 PM IST

MP Next CM:

MP Next CM: एमपी में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस बार 163 सीटों पर बड़ी जीत मिली है मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर बीजेपी हाईकमान मंथन कर रहा है। प्रदेश भर में भी लोग तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं। वहीं सीएम पद के दावेदारों में एक नाम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी सामने आ रहा है। इस पर एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक जैन मुनि सिंधिया को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

read more: डेटा-आधारित कर्ज देने की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत: वित्तीय सेवा सचिव

सोशल मीडियो में वायरल वीडियो में जैन मुनि विहर्ष सागर एक धर्मसभा में प्रवचन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे कह रहे हैं कि ”यहां सब चर्चा कर रहे हैं, यहां मौजूद हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के सीएम बनेंगे। मुनि ने सिंधिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि एमपी से बड़ा लगाव है। एमपी की सेवा करना और एमपी को चमकाना, क्योंकि एमपी अभी बहुत पिछड़ा हुआ है। अन्य राज्यों में देखना और फिर काम करना।

read more: SDM transfer in CG: जिले के तीनों SDM का तबादला, कलेक्टर ने किया अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

वीडियो में सिंधिया भी दिए दिखाई

इस वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी श्रोताओं के बीच आगे की पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं। हालाकि यह वीडियो एक साल पहले का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुनि विहर्ष सागर महाराज पिछले वर्ष ग्वालियर आए थे। तब फूलबाग में आयोजित धर्मसभा में उनसे आशीर्वाद लेने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान जैन मुनि ने सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी। अब जब प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा हो रही है, इस बीच यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ताजा खबर