‘पौधे लगाओ जमानत पाओं’, HC ने हत्या के प्रयास के आरोपी को दिए एक महीने में 25 पौधे लगाने के आदेश
Plant trees to Get bail 'पौधे लगाओ जमानत पाओं', HC ने हत्या के प्रयास के आरोपी को दिए एक महीने में 25 पौधे लगाने के आदेश
Plant trees to get bail
Plant trees to Get bail: भोपाल. जबलपुर उच्च न्यायालय के ग्वालियर खण्डपीठ ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक प्रकरण पर आरोपी के सामने जमानत के लिए एक अनोखी शर्त रखी हैं। हाईकोर्ट ने आरोपी को जमानत के एवज में पौधरोपण का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के मुताबिक़ आरोपी को एक महीने के भीतर करीब 25 पौधों का रोपण करना होगा।
जंगल में लगी भीषण आग, ग्रामीण और फॉरेस्ट विभाग मौके पर
बुरे सपनो से परेशान था चोर, मंदिर से चोरी गहने वापिस लौटाकर मांगी माफ़ी, 300 रुपये का दान भी दिया
Plant trees to Get bail: बता दे की विजयभान नाम के शख्स के खिलाफ शिवपुरी जिले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में आरोपी के तरफ से जमानत याचिका दायर कि गई थी। जमानत आवेदन पर कोर्ट ने विचार करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपी विजयभान के सामने अनोखी शर्त रखी हैं।

Facebook



