Priyanka Gandhi left for Lakshmibai Samadhi Sthal
ग्वालियर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश के ग्वालियर दौरे पर हैं। बता दें कि प्रियंका गांधी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो चुकी हैं। वे यहां पहले वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर माथा टेकेंगी। इसके बाद मेला ग्राउंड पर विशाल सभा को संबोधित कर चुनावी अभियान का आगाज करेंगी।
दरअसल, मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। ऐसे में लगातार केंद्रीय मंत्रियों का मध्यप्रदेश दौरा जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें