Gwalior Crime News: शादी से इंकार करना युवती को पड़ गया भारी, रिश्ता टूटने से बौखलाए युवक ने कर दिया ये कांड

Gwalior Crime News: शादी से इंकार करना युवती को पड़ गया भारी, रिश्ता टूटने से बौखलाए युवक ने कर दिया ये कांड

  •  
  • Publish Date - December 10, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - December 10, 2023 / 06:22 PM IST

Gwalior Crime News

महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर।

Gwalior Crime News:  ग्वालियर में शादी करने से मना करना 25 साल की युवती के लिए परेशानी का सबब बन गया। शादी का दबाव बनाने के लिए आरोपी लड़के ने युवती की फर्जी आईडी बना ली और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद झांसी रोड थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी टीकमगढ़ का रहने वाला है। दरअसल, युवती की काफी समय पहले सोशल मीडिया पर आरोपी से दोस्ती हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी और फिर परिजनों ने दोनों का रिश्ता तय कर दिया।

Read More: Jagdalpur News: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आदिवासी बहुल में जश्न का माहौल, डबल इंजन की सरकार से विकास को मिलेगी गति

Gwalior Crime News:  इस बीच लड़की के परिवार वालों को पता चला कि लड़का कुछ करता नहीं है। इसलिए लड़की के परिवार वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने से बौखलाए युवक ने युवती के नाम से फर्जी आईडी बना ली और उसकी फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा था। फिलहाल पुलिस ने आरोप युवक के खिलाफ युवती की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp