Son Assaults Mother: मां के साथ हैवानियत! कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में किया घिनौना काम, कांप उठी देखने वालों की रूह
मां के साथ हैवानियत! कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में किया घिनौना काम...Son Assaults Mother: Brutality with mother! Kaliyug son did a heinous
Son Assaults Mother | Image Source | IBC24
- ग्वालियर- बेटे ने मां का दबाया गला,
- मां बेटे का हो रहा किसी बात पर विवाद
- गला दबाने और सड़क पर गिरने की घटना CCTV में कैद,
ग्वालियर: Son Assaults Mother: ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के न्यू शांति नगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर उन्हें बीच सड़क पर गिरा दिया। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई जिससे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
Son Assaults Mother: पुलिस के अनुसार मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान बेटे ने अपनी मां का गला दबाया और उन्हें सड़क पर गिरा दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Son Assaults Mother: पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी बेटे की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।

Facebook



