Teacher Online Attendance : अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी के लिए जियो टैगिंग अनिवार्य, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी के लिए जियो टैगिंग अनिवार्य...Teacher Online Attendance: Now geo tagging is mandatory

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 08:12 AM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 08:12 AM IST

Rationalisation of Teachers In CG / Image Source: file image

HIGHLIGHTS
  • शिक्षकों को जियो टैगिंग कर हाजिरी लगानी होगी
  • हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने फैसले पर लगाई मुहर
  • सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी के लिए जियो टैगिंग अनिवार्य - हाईकोर्ट

ग्वालियर : Teacher Online Attendance : शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिए हाइटेक तरीका अपनाने की तैयारी की है। खासकर राज्य के सरकारी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में नेटवर्किंग के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी। सिस्टम मेंबीईओ, एबीईओ, यूआरसी, बीआरसी, सीएसई जैसे अधिकारियों को अब दफ्तर में कुर्सी तोड़ने के बजाय हर दिन स्कूलों की मॉनिटरिंग करनी होगी। उनके मोबाइल फोन सर्व शिक्षा अभियान के सर्वर केंद्र से कनेक्ट कर जाएंगे। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अब जियो टैगिंग अनिवार्य होगी। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है।

Read More : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को AICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरीश चौधरी बने MP कांग्रेस के प्रभारी

हाईकोर्ट का आदेश और सरकार की पहल

Teacher Online Attendance : हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने आदेश दिया है कि शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए एक ऐसा एप बनाया जाए, जिससे छात्रों और शिक्षकों की निजता का उल्लंघन न हो। इससे पहले, विदिशा जिला पंचायत सीईओ ने 28 नवंबर 2024 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, स्टाफ और बच्चों की उपस्थिति जियो टैगिंग के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात कही गई थी।

Read More : Raipur To Rajim Train: रायपुर से राजिम तक फिर गूंजेगी ट्रेनों की आवाज, ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रायल रन शुरू, पटरी पर जल्द दौड़ेगी ट्रेने

कोर्ट में दी गई थी चुनौती

Teacher Online Attendance : विदिशा में शिक्षकों द्वारा इस आदेश को चुनौती दी गई थी। दो शिक्षकों ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने जिला पंचायत सीईओ के आदेश को सही ठहराया और इस पर अपनी स्वीकृति दे दी।

Read More : Bilaspur High Court News: बिलासपुर हाईकोर्ट में पहली बार 7 याचिकाओं पर हिंदी में सुनवाई और आदेश भी.. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों से जुड़ा था मामला..

जियो टैगिंग से क्या होंगे फायदे?

Teacher Online Attendance : यह तकनीक शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति को सही तरीके से रिकॉर्ड करेगी। शिक्षा व्यवस्था में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। यह तकनीक स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति को भी ट्रैक करने में मदद करेगी।

शिक्षकों की हाजिरी के लिए जियो टैगिंग क्यों अनिवार्य की गई है?

जियो टैगिंग से शिक्षकों और स्टाफ की उपस्थिति सटीक रूप से दर्ज होगी और शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी।

क्या जियो टैगिंग से शिक्षकों और छात्रों की निजता प्रभावित होगी?

नहीं, हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सरकार ऐसा एप विकसित करे जिससे शिक्षकों और छात्रों की निजता का हनन न हो।

यह आदेश कब लागू किया गया?

विदिशा जिला पंचायत सीईओ ने 28 नवंबर 2024 को यह आदेश जारी किया था, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकृति दी है।

क्या सभी सरकारी स्कूलों में यह नियम लागू होगा?

फिलहाल यह आदेश विदिशा जिले के सरकारी स्कूलों में लागू किया गया है, लेकिन भविष्य में इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।

गर कोई शिक्षक जियो टैगिंग से हाजिरी नहीं लगाता है तो क्या होगा?

यदि कोई शिक्षक जियो टैगिंग से हाजिरी नहीं लगाता है, तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।