Rahul Gandhi Image in Wedding Card: बहन की शादी के कार्ड में छपवाई राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीर, कहा- सोनिया…जगत माता…
Rahul Gandhi Image in Wedding Card: बहन की शादी के कार्ड में छपवाई राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीर, कहा- सोनिया...जगत माता...
Rahul Gandhi Image in Wedding Card / बहन की शादी के कार्ड में छपवाई राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीर / Image Source
- शादी के निमंत्रण पत्र में सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीरें
- कार्ड के शीर्ष पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर
- राहुल गांधी की शादी का कार्ड तो नहीं, लेकिन उनकी तस्वीर वाला कार्ड जरूर छप गया
ग्वालियर: Rahul Gandhi Image in Wedding Card देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसकी खबरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन खबरों में कुछ शादी टूटने की भी है। लेकिन इस बीच एक शादी कार्ड सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक शख्स ने बहन की शादी के कार्ड में राहुल और सोनिया गांधी की तस्वीार छपवाई है। इतना ही नहीं उन्होंने सोनिया गांधी को जगत माता का दर्जा दिया है।
Rahul Gandhi Image in Wedding Card मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी योगेश दंडोतिया की बहन की शादी 24 फरवरी को होनी है। बताया जा रहा है कि योगेश दंडोतिया यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं। बहन की शादी के लिए योगेश ने जो कार्ड छपवाया है उसमें उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी की तस्वीर छपवाई है। वहीं, कार्ड के सबसे ऊपर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर भी छपाई है। योगेश की बहन की शादी कार्ड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
योगेश ने बताया कि बाबा साहब ने दलितों को समाज में बराबरी का स्थान दिलाने संविधान का निर्माण किया। वहीं आज राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए देश भर में लड़ाई कर रहे हैं। ऐसे जननेता को जन्म सोनिया गांधी ने दिया है, तो वह जगत माता होती हैं। इसलिए दोनों के फोटो कार्ड पर छपवाई है।
वहीं, शादी का कार्ड वायरल होने के बाद भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। रमेश्वर भदौरिया ने कहा है कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड अभी तक नहीं छपा है, लेकिन कम से कम शादी के कार्ड पर उनका फोटो छप गया है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



