Panna Weather Update : जिले के कई गांवों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता, प्रशासन ने दिए ये आदेश..

Rain and hailstorm in Panna: प्रशासन ने पीड़ित क्षेत्र में पटवारी के माध्यम से फसल के नुकसान का सर्वे करने के आदेश दिए है।

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 06:46 PM IST

Rain and hailstorm in Panna

Rain and hailstorm in Panna : पन्ना। मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में भी बेमौमस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। आज करीब 5 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ ओले गिरे अजयगढ़ थाना क्षेत्र के निमहा सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। जिससे चना मसूर गेहूं और सरसों की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रशासन ने पीड़ित क्षेत्र में पटवारी के माध्यम से फसल के नुकसान का सर्वे करने के आदेश दिए है। हालांकि खेत मे खड़ी फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

read more : IPS Officer Joins BJP : पूर्व आईपीएस अधिकारी सुखराज सिंह बीजेपी में शामिल, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता 

Rain and hailstorm in Panna : मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में भी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में इसी तरह बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, ट्रफ लाइन बनने के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने मिल रहा है, जिसका असर मध्य प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा और बैतूल के साथ-साथ सिवनी में देखने मिला।

फसलों का सर्वे जारी

कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा था, जिसके चलते बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखने मिला था। बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था, जहां किसानों के खेतों में खड़ी फसलें आड़ी हो गई थी। इसी के साथ-साथ कई किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई। वहीं इसके बाद अब किसानों की खराब फसलों का मुआवजा देने के लिए सर्वे का काम जारी है, जहां अधिकारी खेतों में पहुंचकर सर्वे करते नजर आ रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp