IPS Officer Joins BJP
Former IPS officer Sukhraj Singh joins BJP : भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 195 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। तो वहीं मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। तो इस बीच, दलबदल का सिलसिला भी जारी है।
आज भोपाल बीजेपी कार्यालय में पूर्व आईपीएस अधिकारी सुखराज सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा ने अंगवस्त्र पहनाकर सुखराज सिंह को बीजेपी में शामिल कराया है। ज्वाइनिंग के समय प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रतिदिन कई लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।