राजधानी के इन दो मशहूर इलाकों के बदलेंगे नाम, प्रस्ताव पारित, अब इस नाम से जाना जाएगा

Names of two big areas in the capital will be changed: हलालपुर बस स्टैंड का नाम अब हनुमान गढ़ी बस स्टैंड होगा, वहीं लाल घाटी का नाम श्री महेंद्र नारायण दास महाराज पर रखा जाएगा।

राजधानी के इन दो मशहूर इलाकों के बदलेंगे नाम, प्रस्ताव पारित, अब इस नाम से जाना जाएगा

The names of these two famous areas of the capital will be changed, resolution passed, now it will be known by this name

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 3, 2022 4:37 pm IST

भोपाल। Names of two places of Bhopal will be changed: राजधानी भोपाल में के दो जगहों के नाम बदले जाएंगे। हलालपुर बस स्टैंड का नाम अब हनुमान गढ़ी बस स्टैंड होगा, वहीं लाल घाटी का नाम श्री महेंद्र नारायण दास महाराज पर रखा जाएगा। ये प्रस्ताव आज नगर निगम परिषद की बैठक में पास हो गया।

‘Adipurush’ की मां सीता ने दिखाया अप्सरा अवतार, ऑफ शोल्डर ब्लाउज और डिजाइनर साड़ी में ढाया कहर

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने की थी मांग

Names of two places of Bhopal will be changed:  दरअसल, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ये मांग की थी। उन्होने कहा कि हम भारक के इतिहास को बदलने की शक्ति रखते हैं और इसके पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। अध्यक्ष ने दोनों प्रस्ताव पारित किए जाने की बात कही और सदन ने ताली बजाकर अनुमोदन किया। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने परिषद की बैठक में पहुंचकर महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किसान सूर्यवंशी से मुलाकात भी की थी।

 ⁠

बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, मयंक अग्रवाल की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान

अशुद्ध नामों को बदलना चाहिए – साध्वी प्रज्ञा

Names of two places of Bhopal will be changed:  सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हलाल नाम अशुद्ध है और इसे बदला जाना चाहिए। वहीं लालघाटी चौराहे पर पहले कई अपराध और हत्या हुई है इसलिए उसका नाम बदलकर भी श्री महेंद्र नारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा रखा जाए। बता दें कि लंबे समय से साध्वी प्रज्ञा इन स्थानों के नाम बदलना चाहती थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में