bhilai girl raped, image source: ibc24 file image
chhindwara rape case : भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक 19 साल की मरीज को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि पीजी थर्ड ईयर के छात्र ने इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आज इस मामले में कॉलेज समिति की बैठक होगी, जिसमें पीजी थर्ड ईयर के छात्र को निलंबित किया जा सकता है।
दरअसल कोहेफिजा के लालघाटी इलाके में रहने वाले हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के लिए आई 19 साल की मरीज को अपने घर में 14 दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता अपने गले का इलाज और ऑपरेशन कराने हमीदिया अस्पताल आई थी। आरोपी डॉक्टर मोबाइल नंबर लेकर युवती से बात करने लगा। इस बीच रिपोर्ट के बहाने आरोपी ने युवती को भोपाल बुलाया और अपने घर में बंधक बना लिया। 14 दिन बंधक रहने के बाद युवती किसी तरह डॉक्टर के घर से भाग निकली और महिला थाने जाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करा दिया। प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से छिंदवाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवती करीब तीन माह पूर्व गले का इलाज कराने हमीदिया अस्पताल आई थी। उसके गले में संक्रमण हो गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी।
हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर दीपक नायक ने युवती का परीक्षण किया था और वह ही इलाज कर रहे थे। पहली बार युवती यहां से दवाएं लेकर छिंदवाड़ा लौट गई थी। महिला पुलिस ने बताया कि डॉक्टर दीपक नायक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था। लिहाजा वह इलाज के बहाने युवती से बात करने लगा। पिछले दिनों डॉक्टर ने टेस्ट के लिए युवती को भोपाल बुलाया था। गले की जरूरी जांचें कराने के बाद युवती परिजनों के साथ घर लौट गई थी। पुलिस ने बताया कि युवती के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है।
Chhindwara rape case: विगत 14 अक्टूबर को डॉक्टर दीपक नायक ने जांच रिपोर्ट दिखाने के बहाने युवती को एक बार फिर भोपाल बुला लिया। इसके बाद 15 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर वह युवती को गेलवएक्ट सोसायटी लालघाटी स्थित अपने घर ले गया और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया। उसने युवती को 14 दिन घर में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब भी वह ड्यूटी पर जाता था, पीडि़त युवती को घर में बंद कर बाहर से ताला लगा जाता था।