Harda Crime News/Image Source: IBC24
हरदा: Harda Crime News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के छीपानेर रोड स्थित स्वागत गेट के पास एक युवक पर उसके दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विशाल और रोशन दोनों अच्छे दोस्त थे और एक साथ पुताई का काम करते थे। रोशन को शक था कि विशाल उसकी पत्नी से व्हाट्सएप और फोन पर बातचीत करता है। उसने कई बार विशाल को समझाया लेकिन विशाल ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद रोशन ने विशाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
Harda Crime News: आरोपी ने पहले ऑनलाइन 407 रुपये में चाकू खरीदा और फिर विशाल को फोन करके छीपानेर के स्वागत गेट के पास मिलने के लिए बुलाया। यहाँ दोनों के बीच कहासुनी हुई, और अचानक रोशन ने विशाल के पेट में चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद विशाल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।