Harda Theft News: सूने मकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, सोने- चांदी के जेवर समेत लाखों रूपए नगदी लेकर हुए फरार
Harda Theft News: सूने मकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, सोने- चांदी के जेवर समेत लाखों रूपए नगदी लेकर हुए फरार
Harda Theft News
हरदा।Harda Theft News: हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपूरा मे चोरों ने दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सिराली थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात ग्राम भगवानपुरा में फिर चोरों ने दो घरों में अलग-अलग जगहों पर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पहले मकान में हुए चोरी को लेकर मकान मालिक किसान प्रकाश यादव ने बताया कि उनके घर से चोरों ने ढाई लाख रुपये नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 5 लाख की चोरी हुई है। वहीं पड़ोस में रहने वाले देवराम के यहां से लगभग 90 हजार रुपए नगद एवं अन्य सामान चोरी हो गए।
Harda Theft News: बता दें कि सिराली थाना क्षेत्र में आए दिन छोटी-बड़ी चोरियों की वारदात होती रहती है। जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं इस तरह की चोरी की बड़ी वारदातों से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। सिराली थाना क्षेत्र में इससे पहले भी कई बड़ी चोरियां हुई है। जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं कर पाई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



