Husband Wife Death In Accident: दर्दनाक हादसा, भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी ने एक साथ दुनिया को कहा अलविदा, परिवार में पसरा मातम

Husband Wife Death In Accident: दर्दनाक हादसा, भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी ने तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम

Husband Wife Death In Accident: दर्दनाक हादसा, भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी ने एक साथ दुनिया को कहा अलविदा, परिवार में पसरा मातम

MP Road Accident: Photo Credit: /IBC24 File Photo


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: March 12, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: March 12, 2025 10:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
  • हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल
  • रहटगांव थाना क्षेत्र के टेमागांव की घटना

हरदा। Husband Wife Death In Accident: बैतूल के चंडीदेवी से लौट रहे एक दम्पति की बाइक को इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर टेमागांव वेयरहाउस के पास कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और बेटे को गंभीर हालत में हरदा जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर हालत में जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहा है। मृतक पति का टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पोस्टमार्टम किया गया और पत्नी के शव को हरदा मरचूरी कक्ष में रखा गया है जिसका अगले दिन पीएम किया जाएगा।

Read More: Raipur Dr Ambedkar Hospital News: होली के दिन भी जारी रहेंगी मेकाहारा में आपातकालीन सेवाएं.. CM साय के निर्देश पर अधीक्षक ने जारी किया आदेश

हरदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही जहां रहट गांव थाना क्षेत्र मे इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर टेमागांव वेयरहाउस के पास में एक कर चालक ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पति की घटना स्थल पर और पत्नी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं बेटा भी गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

 ⁠

Read More: Holika-Dahan 2025: होलिका दहन पर होगा भद्रा का साया…यहां देखें क्या है शुभ मुहूर्त और विधि 

Husband Wife Death In Accident: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हरदा शहर के अर्जुन नगर निवासी हेमंत पिता जगदीश दमाड़े उम्र 50 वर्ष, पत्नी राजकुमारी पति हेमंत दमाड़े उम्र 45 वर्ष और उनका 15 वर्षीय बेटा अशुतोष दमाड़े चंडीदेवी से मान देकर लौट रहे थे तभी, इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर तेमागांव वेयर हॉउस के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें हेमंत दमाड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  वहीं पत्नी और बेटे को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पत्नी राजकुमारी की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक हेमंत का टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पीएम किया गया। वहीं पत्नी के शव को हरदा जिला अस्पताल के मरचूरी कक्ष में रखा गया है, साथ ही बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार जारी है।

 

 


लेखक के बारे में